यूपी बोर्ड 2020 का परीक्षा परिणाम आने पर छात्र छात्राओं ने की ख़ुशी ज़ाहिर

यूपी बोर्ड 2020 का परीक्षा परिणाम आने पर छात्र छात्राओं ने की ख़ुशी ज़ाहिर 


----- यूपी बोर्ड 2020 का  हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा परिणाम आज घोषित किया गया । यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने आज लखनऊ के मीडिया सेंटर से यूपी बोर्ड के नतीजों की घोषणा की ।


अग्रवाल मंडी टटीरी । ताहिर अहमद 


सरदार पटेल इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड का परिणाम आने पर खुसी का इजहार करते छात्र छात्रायें व शिक्षक


नतीजे आने पर कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी के वैदिक कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य ने बताया कि इंटर का परीक्षाफल 94.87 प्रतिशत रहा । जबकि हाईस्कूल का परीक्षाफल 97.23 % रहा ।
कॉलेज की प्रधानाचार्य मंजू कौशिक ने बताया कि इंटर में मुस्कान ने 76.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में  प्रथम स्थान प्राप्त किया व खुशी ने 75.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में द्वितीय तथा अंशु ने 74.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
जबकि हाईस्कूल में दुर्गा ने 86.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में प्रथम व संजना ने 86.9 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में द्वितीय व आयुषी ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया । कॉलेज के प्रबंधन प्रमोद गुप्ता व कोषाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने बच्चो को उनके परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।


मुस्कान पुत्री यूसुफ अली वैदिक कन्या इंटर कॉलेज 76.2%
ख़ुशी पुत्री दीपक कुमार  वैदिक कन्या इंटर कॉलेज  75.2%
                                            अंशु पुत्री राजपाल वैदिक कन्या इंटर कॉलेज  74.6%



                                                
दुर्गा पुत्री अरुण कुमार वैदिक कन्या इंटर कॉलेज  86.5%



आयुषी पुत्री योगेंद्र वैदिक कन्या इंटर कॉलेज  83%

उधर सरदार पटेल इंटर कॉलेज बली मेवला के प्रधानाचार्य ने बताया कि कॉलेज का  इण्टर का परीक्षाफल 99% व हाईस्कूल का 100% रहा ।
 सरदार पटेल इंटर कॉलेज बली मेवला के प्रधानाचार्य नवाब सिंह ने बताया कि इंटर में सुमित कुमार ने 79 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में प्रथम व पायल ने 78 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में द्वितीय व आसिफ ने 76.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
तथा हाईस्कूल में कु तनु ने 81.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में प्रथम व कुणाल ने 81.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में द्वितिय व आंशिका ने 80.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया । कालेज के क्रीड़ाध्यक्ष संजीव शर्मा ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
सुमित कुमार पुत्र राजेश कुमार सरदार पटेल इंटर कॉलेज बली  79%
पायल पुत्री महाराज सरदार पटेल इंटर कॉलेज 78%
आसिफ अली पुत्र हासिम अली सरदार पटेल इंटर कॉलेज 76.4%
तनु पुत्री राजा सिंह सरदार पटेल इंटर कॉलेज 81.5%
कुणाल पुत्र श्याम सिंह सरदार पटेल इंटर कॉलेज बली 81.16%

अंशिका पुत्री सचिन कुमार सरदार पटेल इंटर कॉलेज बली  80.3%

डी ए वी इंटर कॉलेज टटीरी के प्रधानाचार्य ओमबीर तोमर ने बताया कि इंटर का परीक्षाफल 90 % रहा ।  तथा इंटर में आसुतोष वशिष्ठ ने 75.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में प्रथम व अक्षय भारद्वाज पुत्र सुनील दत्त शर्मा ने 73.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में द्वितिय  व हिमांशु वर्मा ने 71.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।



आशुतोष वशिष्ठ पुत्र ओमकार डी ए वी इंटर कॉलेज टटीरी 75.4%


अक्षय भारद्वाज पुत्र सुनील दत्त शर्मा डी ए वी इंटर कॉलेज  73.4%

हिमांशु पुत्र मनोज डी ए वी इंटर कॉलेज  71.2%

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने