स्टेशन अधीक्षक के साथ कर्मचारी ने की मारपीट
अग्रवाल मंडी टटीरी ! ताहिर अहमद
अग्रवाल मंडी टटीरी रेलवे कर्मचारी द्वारा तोड़े गए टेलीफोन को दिखाते स्टेशन अधीक्षक सतीश शर्मा
बागपत रोड रेलवे स्टेशन अधीक्षक सतीश शर्मा ने स्टेशन पर तैनात एक रेलवे कर्मचारी के ख़िलाफ़ तहरीर दी जिसमें कर्मचारी ने टेलीफोन तोड़ने ,अभद्र व्यवहार करने व जान से मारने की धमकी देने की बात कही है ।
शिकायत जीआरपी बड़ौत थाने में की है तथा कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है । सतीश शर्मा ने तहरीर में लिखा कि आज सफाई कर्मचारी रिसपाल ने स्टेशन परिसर पर सफाई व दवाई छिड़काव किया था । स्टेशन पर सफाई होने के बाद जब मैंने सफाई कर्मचारी रिसपाल को मशीन क्वार्टर पर रखने के लिए भेजा तो वहां पर मोजुद रेलवे के कर्मचारी उक्त सफाई कर्मी को जबरदस्ती अपने क्वार्टर पर सफाई के लिए कहने लगा । जिस पर सफ़ाईकर्मी रिसपाल ने कहा मुझे अभी स्टेशन पर साफ सफाई करनी है तो वह कर्मचारी गाली गलौज करने लगा व लाठी-डंडे लेकर सफाई कर्मी के पीछे भागने लिया । किसी तरह वह उससे बचकर मेरे पास स्टेशन पर आ गया और घटना की जानकारी दी । तभी मैं मशीन को अपने क्वार्टर पर रखने के लिए गया वह कर्मचारी मेरे क्वार्टर के पास खड़ा था मुझे देख वह अपने लड़के के साथ मेरे पीछे भागने लगा तो मैं वापस स्टेशन पर आ गया । तथा वह कर्मचारी यहां पर आकर भी गाली गलौज व मुझे मारने की धमकी देने लगा जब मैं गेट नंबर 25 सी गेट टेलीफोन हाथ में लिए था तो कर्मचारी ने गेट टेलीफोन छीन कर जमीन पर पटक दिया जिससे टेलीफोन टूट गया । टेलिफ़ोन टूटने की सूचना टेलीफोन विभाग को दे दी गई है । सतीश शर्मा ने बताया कि जीआरपी बड़ौत , एसएससी शामली कंट्रोल रूम , दिल्ली सेफ्टी कंट्रोल रूम को भी शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की है