प्रशिक्षण में बेसिक टूल व सांख्यिकी का रिसर्च में प्रयोग की जानकारी दी

प्रशिक्षण में बेसिक टूल व सांख्यिकी का रिसर्च में प्रयोग की जानकारी दी

-----एचएयू में इंडो-यूएस-अफगानिस्तान ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय ट्रेनिंग का दूसरा दिन

 हिसार।


चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा कुलपति प्रोफेसर के.पी. सिंह के नेतृत्व में ऑनलाइन माध्यम से  आयोजित इन्डो-यूएस-अफगानिस्तान दो दिवसीय  अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण का शनिवार को दूसरा दिन रहा। प्रशिक्षण में बेसिक टूल व सांख्यिकी का रिसर्च में
प्रयोग पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।  प्रशिक्षण का दूसरा चरण  29 जून को होगा।
 जानकारी देते बहुए विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक डॉ. एस.के.सहरावत ने प्रतिभागियों को रिसर्च डिजाइन डाटा एवं  सांख्यिकी के उपयोग के बारे में  विस्तारपूर्वक बताया । साथ ही रिसर्च  के लिए ले-आउट तैयार करने और रिसर्च  की बेसिक टूल व सां ियकी का रिसर्च में  प्रयोग करने संबंधी विस्तृत रूप से जानकारी  दी थी। विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मामलों के  संयोजक डॉ. अनुज राणा ने बताया कि  प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागियों को प्रथम  चरण के दौरान जो प्री-टेस्ट व पोस्ट  टेस्ट के आधार पर असाइनमेंट दिया गया।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने