जल्द बिकेंगे ‘मेड इन इंडिया’ iPhone, कीमत भी होगी बहुत कम
कुछ समय पहले जानकारी सामने आई थी कि चीन के बाद अब इंडिया दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन बनाने वाला देश बना है। भारत ने हैंडसेट उत्पादन के मामले में वियतनाम को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं, इस रिपोर्ट के बाद माना जा रहा है कि जो कंपनियां अभी इंडिया में अपने फोन मैन्युफैक्चर नहीं कर रही हैं वो आने वाले समय में प्रोडक्शन शुरू कर सकती हैं।
वहीं, एप्पल भारत में अपने दो मैन्युफैक्चरर Foxconn और Wistron के जरिए अपने कुछ iPhone मॉडलों की असेंबलिंग भारत में करता है। Wistron ने 2019 तक देश में ओरिजनल iPhone SE की भी असेंबलिंग की है। इसके अलावा हाल ही में खबर आई थी कि जल्द ही Apple iPhone SE 2020 की भी असेंबलिंग भारत में की जाएगी, जिससे इंडिया में यह कम कीमत में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
दूसरी ओर Foxconn इंडिया में बड़े प्लान को लेकर तैयारी कर रहा है। फिलहाल इंडिया में फॉक्सकॉन ने एप्पल और शाओमी के फोन का निर्माण मार्च में शुरू कर दिया था। लेकिन, कोरोना वायरस के कारण प्रोडक्शन को बंद करना पड़ा।
वर्तमान में कोरोना वायरस के कारण निश्चित प्रभाव के बीच भविष्य की ओर देखते हुए Foxconn के अध्यक्ष लियू यंग-वे ने वार्षिक बैठक में कहा कि भारत विकास के लिए एक अहम स्थान था। हम चरणबद्ध तरीके से अगले कदमों के साथ पूरी तरह से आगे बढ़ रहे हैं, और शायद कुछ महीनों में हम अपनी वेबसाइट पर इसे प्रकट कर सकते हैं और सभी को वापस रिपोर्ट कर सकते हैं। लियू ने कहा कि भारत में व्यावसायिक संभावनाओं के दृष्टिगत कंपनी की योजनाओं का विस्तार किए बिना हमने वहां और भी निवेश किया है।
इसके अलावा दूसरी रिपोर्ट में सामने आया था कि जुलाई से भारत में विस्ट्रॉन के लिए iPhone SE (2020) के लिए कंपोनेंट की शिपिंग शुरू की जाएगी। इस कदम से Apple को आयात टैक्स से बचने में मदद मिलेगी, नहीं तो कंपनी को देश में नए iPhone मॉडल को लाने के लिए भुगतान करना पड़ता है।