हरियाणा बोर्ड की दसवीं कक्षा में हासिल किए 96.6 % अंक

डॉक्टर बनना चाहती है सैनी स्कूल की टॉपर गरिमा



रोहतक । सैनी कन्या वरिष्ठ विद्यालय की दसवीं कक्षा में 96.6 अंक हासिल कर टॉप करने वाली गरिमा सैनी का कहना है कि वह डॉक्टर बनना चाहती है ताकि उन गरीब लोगों का इलाज फ्री में कर सके जो प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज नहीं करवा सकते।
गरिमा सैनी एजुकेशन सोसाइटी रोहतक के संस्थापक मास्टर घासीराम सैनी की परपौत्री तथा समाजिक संस्था रेडी टू हेल्प (आरटीएच) वालंटियर मुकेश बागड़ी की सुपुत्री है।
गरिमा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों को देते हुए कहा कि वे अपने परदादा के नक्शे कदम पर चल कर समाज उत्थान में अपना योगदान देना चाहती है इसलिए ही उन्होंने डॉक्टरी का पेशा चुना है क्योंकि वे इसके माध्यम से हर वर्ग के लोगों की मदद कर सकती है।
गरिमा की इस उपलब्धि पर उनके दादाजी रणधीर सिंह सैनी ने मिठाई बांटी।
आरटीएच के संस्थापक अध्यक्ष विजय कुमार सैनी ने कहा कि गरिमा ने यह उपलब्धि हासिल कर साबित कर दिया है कि लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं है लिहाजा सभी लोगों को चाहिए कि वे अपनी बेटियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के उचित अवसर प्रदान करने चाहिए।


Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने