एचएयू के कुलपति का चार साल का कार्यकाल समाप्त, एक्सटेंशन काे लेकर फैसला आज


- वर्ष 2016 में की गई थी तैनाती

अपने कार्यकाल में फिशरीज कालेज से लेकर अत्याधुनिक ग्राउंड भी विवि काे दिया

 हिसार
एचएयू के कुलपति प्राेफेसर केपी सिंह का आज चार साल का कार्यकाल समाप्त हाे रहा है। एक्सटेंशन काे लेकर आज फैसला हाेगा। एक्सटेंशन बढ़ेगा या नहीं, इसकाे लेकर विवि के प्राेफेसर ओर अन्य भी बेसब्री से इंतजार में है।
दरअसल,  जीबीपंत यूनिवर्सिटी ओफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी पंत नगर के प्रोफेसर डॉ. केपी सिंह काे हिसार के हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (एचएयू) का वर्ष 2016 में 14 जुलाई काे कुलपति बनाया गया था। इससे पूर्व डॉ. केपी सिंह जीबी पंत यूनिवर्सिटी के बेसिक साइंस काॅलेज में बतौर प्रोफेसर तैनात थे और बायो फिजिक्स विषय के शिक्षक हैं।
                                 

केपी सिह से पूर्व डा. केएस खाेखर एचएयू के कुलपति थे।

प्राेफेसर केपी सिंह करीब चार साल तक एचएयू के कुलपति रहे। कुलपति ने चार साल के कार्यकाल में कई कार्य भी कराएं। जिनमें फिशरिज कालेज की स्थापना के अलावा अत्याधुनिक खेल मैदान, हाॅस्टल, कृषि काे लेकर कई तरह की रिसर्च भी शामिल है। जिनके लिए केपी सिंह काे दिल्ली के अलावा कई स्थानाें पर सम्मानित भी किया गया।
प्राेफेसर केपी सिंह ने बताया कि 14 जुलाई काे उनका एक्सटेंशन खत्म् हाे रहा है। एक्सटेंशन बढ़ाने पर आज ही फैसला  लिया जाएगा।
----

 विवि में कुलपति का कार्यभार संभालने वाले 15वें व्यक्ति है प्राेफेसर केपी सिंह 


डॉ. केपी सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के नियमित कुलपति का कार्यभार संभालने वाले 15वें व्यक्ति रहे। उल्लेखनीय है कि 14 जुलाई 2016 को डॉ. केएस खोखर के सेवानिवृत्त होने यह पद रिक्त होना था जिस पर नियुक्ति के लिए हकृवि प्रबंधक मंडल द्वारा डॉ. केपी सिंह के नाम का निर्णय लिया गया था। डॉ. सिंह गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में बायोफिजि़क्स विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से कैमिस्ट्री विषय में एम-एससी, एमफिल तथा पी-एचडी डिग्री प्राप्त की हैं।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने