टटीरी के किसान का बेटा भारतीय सेना में बना लेफ्टिनेंट

नितेश मानव के लेफ़्टिनेंट बनने से क़स्बे मे ख़ुशी की लहर


बागपत । ताहिर अहमद


क़स्बा अग्रवाल मंडी टटीरी निवासी किसान मनोज कुमार के पुत्र नितेश मानव का भारतीय सेना मे लेफ़्टिनेंट के पद पर चयन होने से क़स्बे मे ख़ुशी की लहर हैं । किसान मनोज कुमार ने बताया कि उनके पुत्र नितेश मानव का चयन 2016 में एनडिए की परीक्षा के दुआरा भारतीय सेना मे हुआ था । तथा उसके बाद से वह ट्रेनिग पर ही गया हुआ है । गत दिवस पासिंग आउट परेड के जरिए वह लेफ्टिनेंट बन गया है ।
लेफ्टिनेंट नीतीश मानव ने बताया कि वर्ष 2016 में इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल काठा से इंटर करने के बाद उसने एनडीए की परीक्षा दी थी । जिसमें चयन होने पर वह ट्रेनिंग के लिए सिकंदराबाद चला गया था । उसके बाद से वह ट्रेनिग पर ही था तथा उनको अब मई 2020 में पासिंग आउट परेड के लिए उनको गया ज़िले मे जाना था  । लेकिन कोरोना महामारी के चलते उनकी पासिंग आउट परेड सिकंदराबाद में ही सम्मपन कराई गयीं ।
लेफ्टिनेंट नितेश मानव ने इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल काठा 12वीं पास की है । तथा इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन में दाखिला लिया था लेकिन ट्रेनिंग पर जाने के कारण उनकी ग्रेजुएशन की पढ़ाई अधूरी रह गई । नितेश मानव ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने पिता मनोज कुमार व बाबा वीर सिंह को दिया है उनका कहना है कि उनके बाबा ने उनकी पढ़ाई के लिए काफी मेहनत कराई व उनको इस मुकाम तो पहुचाने में उनका बहुत सहयोग मिला है । नितेश मानव की माता बेबी रानी ग्रहणी है।  नीतेश मानव के दो छोटे भाई नितिन व शिवम भी ग्रेजुएशन कर रहे हैं । नितेश के इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बनने पर पूरे परिवार के साथ कस्बे में खुशी की लहर है । नितेश के पापा मनोज कुमार ने बताया कि वह हर वर्ष 2 जून से 29 जून तक छुट्टी आता था तथा वह इन 27 दिनों तक निरंतर खेती में हमारी मदद करता था ।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने