किसी भी आवारा पशु को भूखा नही मरने देने की अनोखी मुहिम चलाई


----- रोजाना गौशाला में जाकर कर रहे है गोवंशों की सेवा :- चेयरमैन विनोद कुमार

बागपत । ताहिर अहमद



अग्रवाल मंडी टटीरी के चेयरमैन विनोद कुमार ने एक अनोखी मुहिम चलाई है जिसमें वह खुद चारा मशीन पर चारा काटकर गोशाला में मौजूद गोवंशों को खिला रहे है । तथा वह रोजाना सुबह 5 बजें गोशाला में जाकर सभी गोवंशों को  चारा काटकर उपलब्ध कराते है ! तथा फिर उनको नहला कर ही वापस आते है । उनका कहना है कि यह पशु हमसे कुछ नहीं मांगते तथा निस्वार्थ भाव से हमें दूध इत्यादि उपलब्ध कराते हैं फिर भी कुछ लोग गायों का दूध पीकर फिर उनको छोड़ देते हैं जिसके कारण यह पशु रोड इत्यादि पर इधर-उधर भटकते रहते हैं । उन पशुओं को हमने गोशाला में पहुँचाया है । तथा वहाँ उनके लिए चारा इत्यादि के इंतजाम भी किये गए है। इसलिए अब उन्होंने यह अनोखी मुहिम चलाई है कि किसी भी आवारा पशु को भूखा नहीं मरने दिया जाएगा तथा सभी आवारा घूमने वाले गाय, बछड़ों इत्यादि को गौशाला में ले जाकर उन्हें चारा व पानी इत्यादि उपलब्ध कराया जाएगा  । नगर पंचायत अग्रवाल मंडी टटीरी के चेयरमैन विनोद कुमार ने बताया कि वह 1 सप्ताह से इस कार्य में जुटे हुए हैं तथा वह रोजाना सुबह गौशाला जाकर सभी गोवंश को के लिए चारा काटते हैं तथा फिर उनको नहला कर ही वापस आते हैं और वह 1 सप्ताह से निरंतर गोवंशो की सेवा में लगे हुए हैं ।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने