सावधान : टिक टॉक प्रो के नाम से मैसेज आए तो ना करें क्लिक

Tech updated




इन दिनों व्हाट्सएप ग्रुप और मैसेज के जरिए टिक टॉक प्रो मैलवेयर को तेजी से फैलाया जा रहा है । यह फेक टिकटोक एप के रूप में फैल रहा है। कुछ समय पहले भारत में टिकटोक समेत 59 एप्स बैन कर दिए गए थे । इसकी जानकारी महाराष्ट्र सरकार के साइबर सेल ने दी है । कि केंद्र सरकार द्वारा प्रतिबंधित किए जाने के बाद टिकटोक फैंस उत्सुकता के चलते इस ऐप को व्हाट्सएप ग्रुप पर साझा किए गए लिंक के जरिए डाउनलोड कर रहे हैं। वे इस खबर से अनजान है कि यह एक फेक मैसेज है। जिस तरह का मेलवेयर (वायरस) है। महाराष्ट्र सरकार ने इस मेलवेयर एप के खिलाफ यूजर्स को सावधानी बरतने की चेतावनी जारी की है । क्योकि यह आपके फोन से संवेदनशील जानकारियों को चुरा रहा है यह आपके फोन के कैमरा इमेज गैलरी , माइक और अन्य चीजों का एक्सेस मांगता है।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने