यूजीसी के निर्देश पर परीक्षा कार्यक्रम बनाने की तैयारी : सीसीएसयू

फ़ाइनल ईयर व सेमेस्टर की परीक्षाएं एक साथ कराने की तैयारी में विश्वविद्यालय

---- सितंबर माह में परीक्षा कराने के निर्देश मिले है यूजीसी से विश्वविद्यालयों को



यूजीसी की ओर से सभी विश्वविद्यालयों-कॉलेजों में सितंबर में परीक्षा कराए जाने के निर्देश दिये है लेकिन अभी तक विश्वविद्यालयों को इसके आदेश नहीं पहुंचे हैं । ऐसे में सीसीएसयू प्रशासन परीक्षा की तिथि को लेकर कुछ नहीं बोल रहा है हालांकि विश्वविद्यालय ने नए सिरे से परीक्षा कार्यक्रम बनाना शुरू कर दिया है । अगर यूजीसी के मुताबिक परीक्षा हुई तो वार्षिक प्रणाली के साथ सेमेस्टर की फाइनल ईयर की परीक्षाएं एक साथ कराई जाएगी । पहले की तुलना में परीक्षाओं का समय भी घटाया जाएगा जायेगा तथा प्रश्न भी कम किये जायेंगे । वहीं प्रदेश सरकार ने सभी परीक्षाओं के संबंध में अभी तक कोई निर्देश जारी नहीं किया है ।                       
 चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंध कॉलेज में वार्षिक प्रणाली की बीए , बीएससी, बीकॉम रेगुलर और प्राइवेट की परीक्षा अभी अधर में लटकी है । प्रदेश सरकार ने परीक्षा के संबंध में निर्णय लेने के लिए कुलपति की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी । जिसमे कमेटी ने छात्र छात्राओं को बिना परीक्षा के प्रोन्नत करने का प्रस्ताव दिया था।  इस मामले में प्रदेश सरकार को अब उन्नति फार्मूले पर फैसला लेना था लेकिन सोमवार को यूजीसी ने सभी कॉलेजों को सितंबर माह में परीक्षा कराने के निर्देश जारी कर दिए है।                
विवि की प्रति कुलपति प्रोफेसर वाई विमला ने बताया कि यूजीसी के निर्देश अभी प्राप्त नहीं हुए है । लेकिन विद्यालय में परीक्षा के लिए पूरी तैयारी है । नए सिरे से परीक्षा कार्यक्रम बनाया जा रहा है इसमें सेमेस्टर व् फाइनल ईयर की परीक्षाएं एक साथ कराई जाएगी।



1.72 लाख स्टूडेंट की होगी परीक्षा                             
 वार्षिक प्रणाली में बीए, बीएससी, बीकॉम के फाइनल ईयर में करीब 83 हजार छात्र-छात्राएं हैं । एमए , एमकॉम प्राइवेट में 26 हजार स्टूडेंट है । इसके अलावा सेमेस्टर कोर्स में फाइनल ईयर के करीब 63 हजार छात्र-छात्राएं है । कुल 1.72 लाख के आसपास छात्र-छात्राएं है । जिनकी परीक्षा होगी।


कम होंगे प्रशन , समय भी घटेगा 
प्रोफेसर वाई विमला ने बताया कि बीए,बीएससी, बीकॉम फाइनल में 2 घंटे की बहुविकल्पीय  परीक्षा होती है । इसमें 100 की जगह 75 सवाल पूछे जाएंगे ।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने