रटौल गांव मे मुशायरे का आयोजन शायर जिया बागपती की गजलो पर झूमे लोग

चांदीनगर। नोशाद अली । 



रटौल गांव के शीशमहल मे पूर्व सिचाई मन्त्री डा० मैहराजूदीन अहमद के आवास पर एक मुशायरे का आयोजन किया गया । जिसमे देश के मशहूर शायर पूना निवासी जिया बागपती ने भी शिरकत की जिया बागपती ने पहले कलाम पढा उसके बाद शेर ओर शायरी और गजलो मुशायरे का आयोजन किया गया। 




जिसमे लोगो ने गजलो और शेरो शायरी का लुफ्त उठाया कार्यक्रम मे बागपत के वरिष्ठ समाजसेवी अजहर अली खां ने भी शिरकत की कार्यक्रम के बाद पौधा रोपण किया गया वही शायर जिया बागपती को आम के पौधे तोहफे मे दिये गये। इस मौके पर गाजियाबाद मे पत्रकार की हत्या को लेकर भी शोक प्रकट किया गया और दो मिनट मोन धारण किया गया इस मौके पर बोलते हुए पूर्व सिचाई मन्त्री डा० मैहराजूदीन अहमद ने कहा की यूपी मे भष्टाचार का बोलबाला है। उन्होंने कहा की बदमाशों द्वारा गाजियाबाद मे एक ईमानदार पत्रकार की हत्या कर दी गयी उन्होंने कहा की मृतक के परिवार को पचास लाख मुआवजा मिलना चाहिए कार्यक्रम मे सैय्यद फहाद,फैज महमूद,बदर महमूद, उमर फरीदी,बाबू कुरैशी, मिस्बाह उददीन,अब्बासी, डा० मिनाज,एजाज अहमद,वकील,आदि लोग मौजूद थे।


Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने