पूरे देश की दोपहर 1 बजे तक की बड़ी ख़बरें देखे एक्सप्रेस न्यूज़ पर

 



➡दिल्ली- 'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी, कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी, लोगों ने असमय अपनों को खोया, पूरी ताकत से कोरोना से लड़ाई जारी, कोरोना के खिलाफ बड़ी लड़ाई जारी, डॉक्टर बड़ी चुनौती का सामना कर रहे, सरकार पूरी ताकत से जुटी है, मजबूती से लड़ने का समय है, डॉक्टर, हेल्थ वर्क बड़ी लड़ाई लड़ रहे, कोरोना धैर्य की परीक्षा ले रहा, एक्सपर्ट की सलाह को प्राथमिकता दें, कोरोना की दूसरी लहर ने देश को झकझोरा, सिर्फ विशेषज्ञों की ही सलाह मानें, राज्य सरकारें भी दायित्व निभा रही हैं, कोरोना की सही श्रोत की जानकारी लें, वैक्सीन को लेकर अफवाह में न आएं, 1 मई से 18 साल के ऊपर वालों को टीका, मुफ्त वैक्सीन का अभियान जारी रहेगा, राज्य मुफ्त वैक्सीन लोगों तक पहुंचाएं, मुफ्त वैक्सीन अभियान का लाभ लें, देश को वैक्सीन की अहमियत पता चली, वैक्सीन को लेकर किसी अफवाह में आएं, कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मियों से PM ने बात की।


➡दिल्ली- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस- राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाया गया, दिल्ली में एक और हफ्ते के लिए लॉकडाउन, केजरीवाल ने लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया, 'अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन, दिल्ली में ऑक्सीजन की काफी कमी, ऑक्सीजन की काफी दिक्कत हो रही, 490 टन आवंटित, 700 टन की जरूरत।


➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीट, 

सिस्टम फ़ेल है - राहुल गांधी, संकट में ज़िम्मेदार नागरिकों की ज़रूरत, कांग्रेस साथी इस समय राजनैतिक काम छोड़ें, कांग्रेस के साथी सिर्फ़ जन सहायता करें, हर तरह से देशवासियों का दुख दूर करें, कांग्रेस परिवार का यही धर्म है : राहुल गांधी।


➡दिल्ली- भारत में बढ़ते कोरोना मामलों पर अमेरिका चिंतित, बढ़ते कोरोना के केसों पर अमेरिका ने चिंता जताई, अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट एंटनी बलिंकेंन का ट्वीट, मुश्किल परिस्थिति में हम भारत सरकार के साथ हैं-अमेरिका।


➡दिल्ली- देशभर में कोरोना वायरस का तांडव जारी, बीते 24 घंटे में करीब साढ़े 3 लाख केस, देश में 3,49,691 नए कोरोना के मामले, 24 घंटे में देश में 2,767 मरीजों की मौत, भारत में संक्रमितों की 1,69,60,172 हुई, देश में अबतक 1,92,311 मरीजों की मौत, देश में 26,82,751 संक्रिय कोरोना के मरीज, देशभर में अबतक 1,40,85,110 मरीज ठीक।


➡दिल्ली- महावीर जंयती पर पीएम मोदी का ट्वीट, भगवान महावीर का जीवन संदेश देता है, शांति और आत्मसंयम की सीख देता है, देशवासी कोरोना संकट का मुकाबला कर रहे हैं, हम सभी संकट का मिलकर मुकाबला कर रहे, भगवान महावीर सभी को स्वस्थ रखें, हमारे प्रयासों को सफलता का आशीर्वाद दें।



➡दिल्ली- कोरोना पर प्रोफेसर मनिंदर अग्रवाल का बयान, 

IIT कानपुर के प्रो. मनिंदर अग्रवाल का बयान, देश में कोरोना का पीक 8-12 मई के बीच में, पीक के समय 4.25 लाख तक केस रोज आएंगे, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस अपने पीक पर है, यूपी में आने वाले दिनों में मामले कम होने शुरू होंगे, यूपी के बड़े शहरों में कोरोना के मामले ज्यादा-मनिंदर, 

देसी वैरीअंट, डबल न्यूटन भी है-प्रो. मनिंदर अग्रवाल।


➡दिल्ली- कांग्रेस पार्टी ने कंट्रोल रूम का गठन किया, बढ़ते कोरोना को देखते हुए गठन किया है, कंट्रोल रूम में 4 सदस्यों को फ़िलहाल रखा, कांग्रेस प्रदेश कार्यालय से संपर्क में रहेंगे सदस्य, संक्रमित मरीज़ और परिवार वालों का मदद करेंगे, मनीष चतरथ, डॉ अजय कुमार की नियुक्ति की, पवन खेड़ा और गुरदीप सिंह सप्पल को नियुक्त किया।


➡दिल्ली- TMC उम्मीदवार की कोरोना से मौत, बंगाल में TMC उम्मीदवार की मौत, काजल सिन्हा की कोरोना से मौत, खड़दह से टीएमसी उम्मीदवार थी काजल सिन्हा ।



➡लखनऊ- राजधानी में श्मशान घाटों पर पहुंच रहे शव, घाटों पर शवों के पहुंचने का सिलसिला जारी, भैसाकुण्ड पर दो दर्जन से अधिक पहुंचे शव, सभी कोरोना संक्रमित शवों की अन्त्येष्टि की, श्मशान घाट पर कई शव जमीन में भी रखे, रोज बड़ी संख्या में संक्रमित शवों की अन्त्येष्टि, नगर निगम ने कई ट्रक लकड़ी पहुंचाई, भैसाकुण्ड,

गुलाला घाट पर शवों की लाइन।



➡लखनऊ- वीकेंड लॉकडाउन में सेनेटाइजेशन का महाभियान, 

अलग अलग हिस्सों में चलाया जा रहा अभियान, मंडलायुक्त,नगर आयुक्त नेतृत्व में अभियान जारी, बाबू बनारसीदास वार्ड के मलिन बस्ती में सेनेटाइजेशन, वीकेंड लॉकडाउन में सेनेटाइजेशन की प्रक्रिया चालू।


➡लखनऊ- कोविड कमांड सेंटर पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला, लोगों को नहीं मिल रही कमांड सेंटर से कोई मदद, बड़ी संख्या में पीड़ित तीमारदार पहुंचे कमांड सेंटर, भीषण गर्मी में कमांड सेंटर के बाहर खड़े हैं लोग, अस्पतालों में बेड के लिए जद्दोजहद कर रहे तीमारदार, सेंटर के अधिकारी,कर्मचारी नही सुन रहे परेशानी, सुबह से खड़े तीमारदारों को किया जा रहा नजरअंदाज, रो-रोकर सुना रहे व्यथा, मदद की लगा रहे गुहार।


➡लखनऊ- जिला प्रशासन की आंकड़ेबाजी की खुली पोल, छोटे अंत्येष्टि स्थलों पर भेजे जा रहे शव, बड़े अंत्येष्टि स्थलों पर मीडिया की निगरानी, इसी वजह से छोटे स्थलों में भेज रहे हैं शव, आलमबाग के पास अंत्येष्टि स्थल भेजे शव, आलमबाद में 100 से ज्यादा डेड बॉडी भेजी, ज्यादा अंत्येष्टि से स्थानीय लोग हो रहे परेशान, अंत्येष्टि की राख लोगों के घरों में जा रही है, घरों की दीवारों के पास जलाई जा रहीं चिताएं, स्थानीय लोगों ने स्थल बदलने की मांग की, कोरोना फैलने का लोगों ने लगाया है आरोप।


➡नोएडा- सेक्टर 37 पुलिस चौकी में लगी भीषण आग, पुलिस कर्मियों ने भगाकर बचाई अपनी जान, पूरी चौकी भीषण आग जलाकर हो गई राख, कई अहम दस्तावेज़,कर्मियों का सामान जला, ट्रांसफार्मर की आग पुलिस चौकी तक पहुंची थी, सेक्टर 39 के सेक्टर 37 चौकी में लगी आग।


➡लखीमपुर खीरी- मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा, 24 घण्टे में 35 शवो का अंतिम संस्कार, आज सुबह मुक्तिधाम पर 6 शव पहुंचे, कोविड मरीजो के भी लगातार शव आ रहे, मुक्तिधाम पर लकड़ियां भी कम पड़ रहीं, कब्रस्तान में भी हालात कमोवेश ऐसे ही हैं, हालात को देखकर महापात्रा खुद परेशान।


➡रायबरेली- प्लांट में लिक्विड ऑक्सीजन खत्म, लिक्विड खत्म होने से बंद हो सकती है सप्लाई, ऑक्सीजन प्लांट को लिक्विड ऑक्सीजन का इंतजार, आज लिक्विड न मिली तो बंद हो जाएगा प्लांट, रायबरेली के गंगागंज में स्थिति है आक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन प्लांट के मालिक मैसेंजर से दी जानकारी।


➡आगरा- मौतों का सिलसिला जारी, जेडी हॉस्पिटल में 15 घंटे में 3 मौतें, एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से हुई मौत, 2 की मौत का कारण नहीं बता रहा हॉस्पिटल, ऑक्सीजन के अभाव में तीनों की मौत-सूत्र, हॉस्पिटल की भी बड़ी लापरवाही आई सामने, खुले में पड़ी है पीपीई किट और सर्जरी समान।


➡अमरोहा- जनपद में कोरोना का कहर जारी, बिजली विभाग के SDO की कोरोना से मौत, सेकेंड डिवीजन में तैनात थे अरविंद नागर, कुछ दिन पहले हुए थे कोरोना संक्रमित, राजस्थान के रहने वाले SDO अरविंद नागर।


➡आगरा- चंबल पैंटून पुल से निकल रहे ओवरलोड वाहन, ओवरलोड वाहन निकलने से हादसे की आशंका, MP से UP में तूरी से भरे भारी वाहन आ रहे, जर्जर पुल से दिन रात निकल रहे ओवरलोड वाहन, पुल के स्लीपर हटने से हादसा होने की संभावना, पिनाहट क्षेत्र के चंबल नदी घाट का मामला।


➡आगरा- जिले में ऑक्सीजन की भारी कमी, एयर लिक्विड रुड़की से आ रही है आगरा, 16 एमटी ऑक्सीजन पहुंच रही है आगरा, पुलिस एस्कॉर्ट के साथ मंगाया जा रहा कैप्सूल, आगरा में ऑक्सीजन के पहुंचने का इंतज़ार।


➡बुलंदशहर- पुलिस ने शराब की बड़ी खेप की बरामद, देसी शराब की 201 पेटी बरामद की गई, करीब 6.30 लाख रुपए की शराब बरामद, तस्करी करके स्याना जाई जा रही थी शराब, मौके से 1 आरोपी किया गया गिरफ्तार, औरंगाबाद पुलिस को मिली सफलता।


➡वाराणसी- कोरोना वायरस का कहर जारी, आज दोपहर तक 938 नए मरीज मिले, वाराणसी में 17,830 एक्टिव मरीज हुए, अब तक 55897 लोग हो चुके संक्रमित, अबतक 37,576 मरीज हो चुके है रिकवर, 491 मरीजो की अबतक कोरोना से मौत।


➡बांदा- मुख्तार अंसारी कोरोना से संक्रमित, बांदा जेल में बंद मुख्तार संक्रमित, मुख्तार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, कल स्वास्थ्य विभाग ने लिया था सैंपल, मुख्तार अंसारी की रिपोर्ट पॉजिटिव, फ़िलहाल मुख्तार की हालत स्थिर है।


➡आगरा- तड़प तड़प कर मर रहे राष्ट्रीय पक्षी मोर, एत्मादपुर में राष्ट्रीय पक्षियों की मौत हो रही, 10 दिनो के अंदर दर्जनों मोरों की हुई मौत, वन विभाग का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा, बहरामपुर, सतेरा, मुढी समेत कई गांव।


➡बलिया- मुर्गा पार्टी,लिट्टी चोखा पार्टी का आयोजन, प्रधान पद के प्रत्याशियों ने की पार्टी, ग्राम सभा के 2 प्रत्याशियों ने किया आयोजन, पुलिस के पहुंचने पर मची अफरा तफरी, मंडी चौकी इंचार्ज ने मुकदमा दर्ज किया, दो प्रत्याशियों समेत 15 नामजद पर केस, बहादुरपुर ग्राम सभा में की थी पार्टी।


➡संतकबीरनगर- स्वास्थ विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, परिजन डॉक्टर से मरीज़ की मांगते रहे जानकारी, डॉक्टर मरीज के फर्जी इलाज का देते रहे भरोसा, CCTV में नहीं दिखा मरीज़ तो परिजनों को शक, अस्प्ताल में जाकर देखा तो कोने में पड़ी थी लाश, कल खलीलाबाद के L2 अस्पताल में हुआ थे भर्ती, डॉक्टर-परिजनों के बीच हुई बात ऑडियो वायरल।


➡रायपुर- लखनऊ के लिए भेजा गया ऑक्सीजन का टैंकर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऑक्सीजन का टैंकर, छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने भेजा टैंकर, प्रियंका की पहल पर भेजा ऑक्सीजन का टैंकर, लखनऊ के मेदांता अस्पताल के लिए भेजा टैंकर।


➡रामपुर- जिला अस्पताल में बुजुर्ग को नहीं मिला इलाज, अस्पताल आए बुजुर्ग को नहीं मिल रहा इलाज, कई दिनों से न मास्क बदला न बेड की चादर, बेसुध अवस्था में पड़ा बुजुर्ग गिन रहा अंतिम सांसें, वर्धआश्रम की शिकायत बावजूद नहीं हुई सुनवाई।


➡हमीरपुर- भारत समाचार की खबर का असर, वाहन चालकों के प्रदर्शन का मामला, आईजी सत्य नारायण पहुंचे सुमेरपुर, चुनाव कि पोलिंग पार्टियां हो रही रवाना, वाहनों के ड्राइवर्स को नहीं मिला था खाना, पोलिंग पार्टियों की गाड़ियों के ड्राइवर्स।


➡कन्नौज- जनता में नही कोरोना महामारी का खौफ, सड़कों पर दिख रही लोगों की आवाजाही, वीकेंड लॉकडाउन के बाद भी लोग सड़कों पर, सदर कोतवाली के सरायमीरा का मामला।


➡बरेली- विनायक हॉस्पिटल में ऑक्सीजन खत्म, मरीजों को जबरन डिस्चार्ज किया जा रहा, हॉस्पिटल के बाहर तीमारदारों का हंगामा, तीमारदारों ने सड़क पर बैठ कर लगाया जाम।


➡अलीगढ़- शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी आग, घर के बाहर रखा ट्रांसफार्मर धू-धूकर जला, सूचना पर पहुंची दमकल ने पाया काबू, थाना विजयगढ़ कस्बे की घटना।


➡हरदोई- ऑक्सीजन न मिलने 4 की मौत, ऑक्सीजन न मिलने से 4 लोगों की मौत, बीती रात से ऑक्सीजन न मिलने से मौतें, कोरोना से संक्रमित 4 मरीजों ने तोड़ा दम, जिम्मेदार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।


➡संतकबीरनगर- अज्ञात कारणों से मकान में लगी आग, आग से छप्पर का मकान जलकर राख, दुधारा के सेमरियावां बिगरामीर पश्चिम टोला का मामला।


➡मथुरा- गैराज में खड़ी कार में लगी आग, कार में आग से अफरा-तफरी मची, दमकल ने आग पर काबू पाया, सदर के टाउनशिप के पास का मामला।


➡बदायूं- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, नगर के बाहर नलकूप के पास मिला शव, शव के पास से एक अवैध तमंचा बरामद, इस्लामनगर के नगर पंचायत रुदायन का मामला।


➡हमीरपुर- वरिष्ठ पत्रकार की कोरोना से मौत, जिला प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष की मौत, अजय सिंह की क़ोरोना के चलते मौत।


➡फिरोजाबाद- कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी लगी ड्यूटी, महिला टीचर ने ड्यूटी लगाने का लगाया आरोप, आनंदीपुर ककरौली में रवी नाम की महिला टीचर।


➡आगरा- बीजेपी नेता राजकुमार राजू का निधन, हार्ट अटैक से राजकुमार का हुआ निधन, BJP के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी थे राजू।


➡आगरा- कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत, सांस लेने में हो रही थी परेशानी, अस्पताल में नहीं मिला था उपचार, परिजनों ने खेत पर ही किया अंतिम संस्कार, बाह के जरार गांव का मामला।


➡फर्रुखाबाद- कोरोना का कहर लगातार जारी, फर्रुखाबाद में 24 घंटे में 137 नए केस मिले, फर्रुखाबाद में मरीजों की संख्या 7,107 पहुंची, 24 घंटे में कोरोना से 4 मरीजों की हुई मौत।


Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने