➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट में आज की कार्यवाही हुई सस्पेंड, सुप्रीम कोर्ट के जज के निधन के चलते सस्पेंड, 62 वर्षीय जज मोहन एम शांतनागोदर का हुआ है निधन, फेंफड़ों में संक्रमण के कारण निधन ।
➡दिल्ली- भोजपुरी अभिनेता को गैंगस्टर के साथ किया गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने 14 अप्रेल को जेल से छूटकर निकले मो. शाहिद को किया गिरफ्तार,
बदमाश फहीम लंगड़ा को भी गिरफ्तार किया,
नकली नोटों का धंधा करने के आरोप में अरेस्ट,
➡दिल्ली- वकीलों, लॉ स्टूडेंट्स ने CJI को लिखा पत्र, मुख्य न्यायाधीश NV रमना को पत्र लिखा, कोरोना काल में कालाबाजारी को लेकर पत्र, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर,फेबिफ्लू को लेकर पत्र, मुख्य न्यायाधीश से सुनवाई की गुहार की।
➡दिल्ली- कोरोना के हालात को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई, 480 मैट्रिक टन ऑक्सीजन दिल्ली को अलॉट-केंद्र, पहले 340 मैट्रिक टन होती थी सप्लाई- केंद्र, सप्लाई का काम युद्धस्तर पर चल रहा है-केंद्र, खाली टैंकरों को एयरलिफ्ट किया गया है-केंद्र, ट्रेनों को भी सप्लाई के काम में लगाया गया है।
➡दिल्ली- सीएम अरविंद केजरीवाल ने की बड़ी घोषणा, 1 मई से लोगों को लगेगी फ्री कोविड वैक्सीन, 18 साल से ऊपर वालों को लगेगी फ्री वैक्सीन।
➡दिल्ली- कोविड मेडिसिन की कालाबाजारी का मामला, दिल्ली पुलिस ने 2 आरोपियों को अरेस्ट किया, आरोपियों के पास से रेमडेसिविर किए बरामद, गुरप्रीत सिंह और अनुज जायसवाल अरेस्ट।
➡दिल्ली- गणतंत्र दिवस पर लाल किले में हिंसा मामला, कोर्ट ने आरोपी दीप सिद्धू को जमानत दी, मामले में दर्ज FIR के मामले में जमानत मिली, 25 हजार के सिक्योरिटी बांड पर जमानत दी।
➡झारखंड- हावड़ा-मुम्बई रेल मार्ग हुआ बाधित, नक्सलियों ने चाईबासा-चक्रधरपुर में पटरी उड़ाई, कई पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी सेवा हुई बाधित, रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम जारी।
➡लखनऊ- बीजेपी MLC अरविंद कुमार शर्मा लगातार सक्रिय, मऊ,बलिया,आजमगढ़ में कोविड कंट्रोल बनाए गए, प्रशासन के साथ रहकर कोविड कंट्रोल रूम बनवाए, एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा ने नम्बर साझा किए, ट्वीट में 3 जिलों के कंट्रोल रुम के साझा किए नंबर, लक्षण-आशंका होने पर सम्पर्क करें- अरविंद शर्मा, दवा, अन्य घरेलू उपायों की मिलेगी जानकारी-MLC।
➡लखनऊ- रॉ के पूर्व जासूस मनोज रंजन की मृत्यु, इलाज न मिल पाने से पूर्व जासूस की मौत, अस्पताल में भर्ती के लिए नहीं मिला CMO का पत्र, लखनऊ CMO का पत्र मिलने में 18 घंटे लगे, इस दौरान ना अस्पताल मिला, न बेड मिला, पूर्व जासूस की आज तड़के 4 बजे मृत्यु हो गई, CMO रेफरल अब भी कई अस्पतालों में लागू, सरकारी व्यवस्था के जाल में फंसकर पूर्व जासूस की मौत।
➡कासगंज- पंचायत चुनाव की वोटिंग में दो पक्षों में मारपीट, पुलिस ने एक पक्ष के 2 लोगों को लिया हिरासत में, घटनास्थल पर सदर CO,SDM ने लिया जायजा, मौके पर पुलिस बल व पीएसी को किया तैनात, सोरों कोतवाली के पंचायत कुमरौआ का मामला।
➡बलिया- मनियर ब्लॉक के एलासगढ़ बूथ में हंगामा, दबंगों ने वोटिंग के लिए रखे बैलट पेपर लूटे, गुस्साए ग्रामीणों का मतदान केंद्र में हंगामा, एसडीएम समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे, पुलिस टीम ने दर्जनों लोगों को किया अरेस्ट, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद की हो रही नारेबाजी।
➡फिरोजाबाद- पंचायत चुनाव में जमकर बवाल और फायरिंग, MLA पप्पू लोधी पर पोलिंग डंप कराने का आरोप, प्रधान प्रत्याशी गुरवेश पर अवैध मतदान का आरोप, प्रत्याशी गुरवेश के पिता विधायक के बहुत करीबी, MLA पप्पू लोधी का पैतृक गांव है नगला पर्दमन, बवाल, फायरिंग में कई लोग घायल हुए, दिहुली ग्राम पंचायत में वोटिंग में हुआ बवाल।
➡भदोही- कोविड काल में सामने आया न्यू श्रद्धा अस्पताल, लोगों को निशुक्ल ऑक्सीजन उपलब्ध करा रहे अस्पताल संचालक, निशुल्क रिफिल करा रहे सिलेंडर, खाली सिलेंडर देने पर रिफिल कराए जा रहे सिलेंडर, बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे न्यू श्रद्धा अस्पताल, खाली सिलेंडर देने पर दूसरे दिन दे रहे भरा सिलेंडर।
➡रायबरेली- जिला अस्पताल की इमरजेंसी 2 डॉक्टरों पर टिकी, डॉ.सलीम और डॉक्टर रोशन पटेल दे रहे ड्यूटी, इमरजेंसी में तैनात 4 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, सभी संक्रमित डॉक्टर हुए होम आइसोलेट, इमरजेंसी में बढ़ता जा रहा मरीजों का लोड।
➡नोएडा- नॉन कोविड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन किल्लत, विनायक हॉस्पिटल में 1 घंटे की बची ऑक्सीजन, 53 मरीज विनायक हॉस्पिटल में है भर्ती, DM,CMO से ऑक्सीजन के लिए लगाई गुहार, सप्लायर पर रोक लगाने का प्रशासन पर आरोप, मरीजों को शिफ्ट करने को अस्पताल ने कहा, नोएडा के सेक्टर 27 में है विनायक हॉस्पिटल।
मिर्जापुर- जिले में ऑक्सीजन की हो रही कालाबाजारी, 2 हजार से 5 हजार प्रति सिलेंडर बिक रहे, कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की कालाबाजारी, काव्या इंड्रस्टीज ऑक्सीजन प्लांट से कालाबाजारी, प्लांट की गाड़ी घूम घूमकर बेच जा रही सिलेंडर।
➡लखीमपुर- 2 शिक्षा कर्मियों की मौत से हड़कम्प, बुखार सांस में तकलीफ के बाद हुई मौत, मौत से अन्य शिक्षक स्टाफ सहमे हुए, चुनाव ड्यूटी के बाद बिगड़ी थी तबीयत, बेहजम ब्लॉक में तैनात थे दोनों शिक्षक।
➡हमीरपुर- मतदान स्थल पर मतदान कर्मी हुआ बेहोश, ड्यूटी के दौरान मतदान कर्मी हुआ बेहोश, कॉल करने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची, बूथ संख्या 40 में तैनात है मतदान कर्मी, सुमेरपुर ब्लाक के टिकरौली गांव का मामला।
➡बदायूं- जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं, प्रशासन ऑक्सीजन का प्रबंध कराने में जुटा, मरीजों को रेफर करने में जुटा जिला अस्पताल, जिले में ऑक्सीजन की भारी किल्लत, जिला अस्पताल में ऑक्सीजन का 1 सिलेंडर नहीं, जिला अस्पताल में अब भगवान भरोसे मरीज।
➡जौनपुर- राजस्व विभाग की टीम ने की छापेमारी, सरिया मिलों पर की गई छापेमारी, ऑक्सीजन किल्लत को देखते हुए छापेमारी, मिलों से 65 ऑक्सीजन सिलेंडर हुए, बरामद15 भरे, 50 खाली ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद, जौनपुर के शाहगंज तहसील क्षेत्र का मामला।
➡उन्नाव- चुनावी रंजिश में फायरिंग से मचा हड़कंप, प्रधान प्रत्याशी के पिता को मारी गई गोली, हिस्ट्रीशीटर ने प्रत्याशी के पिता को मारी गोली, हिस्ट्रीशीटर अंशू यादव के पिता भी चुनावी मैदान में, पिता के सामने चुनाव लड़ने पर गोली मारी, हिस्ट्रीशीटर अंशू समेत 4 पुलिस हिरासत में, माखी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव का मामला।
➡अम्बेडकरनगर- सांस फूलने से युवक की आकस्मिक मौत, पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने भी छोड़ा साथ, पत्नी ने सामाजिक कार्यकर्ता से लगाई गुहार, सोशल वर्कर ने मृतक का कराया अंतिम संस्कार, अकबरपुर में किराए पर रहता था पीड़ित परिवार।
➡फिरोजाबाद- चुनाव में वोटिंग का ग्रामीणों ने किया विरोध, मोहम्मदपुर में ग्रामीणों ने किया बहिष्कार, स्थानीय समस्याओं को लेकर चुनाव बहिष्कार, आला अधिकारी वोटरों को समझाने में जुटे, ग्राम पंचायत में विकास ना होने से नाराज।
➡कानपुर देहात- बीडीसी प्रत्याशी के बैलेट पेपर में गड़बड़ी, प्रत्याशियों ने किया विरोध,वोटिंग बाधित, विरोध पर पीठासीन अधिकारी ने वोटिंग रोकी, निर्वाचन अधिकारियों की चूक से मतदान रुका, नारखुर्द के जूनियर विद्यालय का मामला।
➡गोरखपुर- राजघाट में शवों की लग रही लंबी कतार, 50 से ज्यादा शवों का रोजाना दाह संस्कार, रविवार को टोकन सिस्टम से दाह संस्कार, शव दाह के लिए लोगों कर रहे इंतजार, एक साथ 10-10 शवों का दाह संस्कार।
➡रायबरेली- पेट्रोल पंप कर्मचारी से 8 लाख की लूट, बैंक में कैश जमा करने जा रहा था कर्मचारी, बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, 2 किमी आगे बाइक छोड़ फरार हुए बदमाश, महराजगंज थाना क्षेत्र के कुबना पुल की घटना।
➡वाराणसी- महंत विशंभर नाथ मिश्र हुए कोरोना पॉजिटिव, संकट मोचन मंदिर के महंत हैं विशंभर नाथ, सोशल मीडिया पर महंत ने दी जानकारी, रिपोर्ट के बाद महंत ने खुद को किया क्वारेंटाइन।
➡लखीमपुर- जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की भारी किल्लत, अंतर्राष्ट्रीय पैरा क्रिकेटर को नही मिली ऑक्सीजन, क्रिकेटर विक्रम के पिता की भी तबीयत बिगड़ी , DM को फोन करने पर भी नहीं मिली ऑक्सीजन।
➡संभल- भाजपा नेता उड़ा रहे कोरोना नियमों की धज्जियां, सैकड़ों समर्थकों के साथ कर रहे चुनावी प्रचार, बिना मास्क, सोशल डिस्टेंस का कर रहे उल्लंघन, गांव जाकर दे रहे कोरोना महामारी को निमंत्रण।
➡फतेहपुर- महिला प्रधान प्रत्याशी का आकस्मिक मौत, 3 दिन से बुखार से ग्रसित थी प्रधान प्रत्याशी, ग्राम पंचायत कुल्खेडा से थीं प्रधान प्रत्याशी।