यूपी: सहारनपुर : ग्लोकल मेडिकल कालेज को एल-2 श्रेणी का कोविड सेंटर बनाया

 

सहारनपुर। पूरे दुनिया से तेजी से फैल रही कोविड-19 की महामारी के बीच एक बार फिर ग्लोकल मेडिकल कालेज ने शासन-प्रशासन से कंधे से कंधा मिलाकर नागरिकों की सेवा के लिए कमर कस ली है। डा.अनिल के नेतृत्व में 25 सदस्यीय चिकित्सकों की टीम ग्लोकल हॉस्पिटल में पहुंच चुकी है और कोरोना संक्रमित लोगों को सेवाएं प्रदान कर रही है। 

ज्ञातव्य हो कि जिला प्रशासन द्वारा ग्लोकल मेडिकल कालेज को कोविड-19 के लिए चयनित किया गया है। हॉस्पिटल को एल-2 की श्रेणी में रखा गया है। ग्लोकल हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा जानकारी दी गयी है कि हॉस्पिटल में 450 बेड रोगियों के उपचार हेतु रखे गये हैं। 

पूर्व में भी गत वर्ष 2020 में ग्लोकल हॉस्पिटल में 1300 कोविड-19 संक्रमित मरीजों को भर्ती किया गया था और सभी स्वस्थ होकर अपने गन्तव्य हो गये थे। जो कि एक सराहनीय पहल रही है। हॉस्पिटल में चिकित्सकों तथा स्टाफ की कोई कमी नहीं है। अन्य सेवाएं भी प्रचुर मात्रा में है। जानकारी के अनुसार ग्लोकल अस्पताल में कोविड-19 के रोगियों के लिए हॉस्पिटल के कोविड-19 की वार्ड की व्यवस्था, कोविड-19 के रोगियों को चिकित्सा हेतु तैनात किये जाने वाले डाक्टर व सहयोगी स्टॉफ के लिए ग्लोकल हॉस्टल में ठहरने की व्यवस्था, प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले सिक्यूरिटी स्टॉफ के रहने की व्यवस्था, कोविड-19 के रोगियों, कोविड-19 के रोगियों की चिकित्सा हेतु तैनात किये जाने वाले डाक्टर व सहयेागी स्टाफ, एवं प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले सिक्योरिटी स्टॉफ के भोजन हेतु रसोई आदि की समुचित व्यवस्था की गयी है।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने