----जेल प्रशासन में हड़कंप
-----किशोर कारगार को कोविड-19 हॉस्पिटल के रूप में किया तब्दील
सहारनपुर जिला कारागार में कोरोना ने दी बड़ी दस्तक ।जिला जेल में रोजाना मिल रहे है अधिक से अधिक कोरोना केस ।
सहारनपुर जिला जेल में कल मिले थे 22 बन्दी कोरोना पॉजिटिव , जबकि आज आई की रिपोर्ट के अनुसार जिला कारागार में 63 बन्दी कोरोना पॉजिटिव निकले है।
जेल प्रशासन में इन बढ़ते केसों को लेकर भारी हड़कंप मच गया है ।
------किशोर कारागार को तत्काल कोविड-19 हॉस्पिटल में किया गया तब्दील
जेल प्रशासन अब इस बात को लेकर भी भारी चिंतित है कि किशोर कारागार में बंद बच्चे भी निकल सकते हैं कोरोना पॉजिटिव
---जिला कारागार सहारनपुर में करीब 18 सौ बन्दी हैं ।
---इनके बीच ड्यूटी कर रहे बंदी रक्षक भी निकल सकते हैं कोरोना पॉजिटिव।
---नहीं हुई अभी तक भी किसी भी जेल कर्मचारी की कोरोना की जांच,
-----आखिर जिला कारागार में कोरोना आया कैसे?
वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे के पास इसका नहीं है कोई जवाब, जेल प्रशासन में मचा भारी हड़कंप।