यूपी : रेमडीसीवेर की कालाबाजारी करने पर तीन अभियुक्त गिरफ्तार, एक फरार

 





मेरठ पुलिस की सतर्कता के कारण रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले 3 अभियुक्त इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार



मेरठ पुलिस द्वारा कोविड-19 के मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर लगातार मेरठ पुलिस की सख्त निगरानी होने के कारण सर्विलांस सेल व थाना नौचंदी की संयुक्त टीम द्वारा थाना नौचंदी क्षेत्र से आरटीओ पुल के पास से 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया I जिनके पास 3 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद हुए हैं I जो उक्त इंजेक्शनओं को 45 हजार/इंजेक्शन की दर से बेचने का प्रयास कर रहे थे I 

मुख्य अभियुक्त शुभकामना हॉस्पिटल में कार्य करते हैं I जिनके माध्यम से यह इंजेक्शन अत्यधिक धन कमाने के उद्देश्य से बेचा जा रहा था I

 गिरफ्तार अभियुक्त अदनान पुत्र जहीरूद्दीन निवासी मकान नंबर 1341 केo ब्लॉक लोहिया नगर थाना खरखोदा (नर्सिंग स्टाफ एवं डी फार्मा द्वितीय वर्ष का छात्र) ,  हाशिम पुत्र सिराजुद्दीन निवासी गली नंबर 1 मकान नंबर 878 मोमिन नगर फदल्लापुर रोड थाना लिसाड़ी गेट (नीड का छात्र) , आफताब पुत्र इसरार निवासी 1750 के0 ब्लॉक लोहिया नगर मेरठ (लैब टेक्नीशियन) को गिरफ्तार कर लिया है तथा ताजिम पुत्र तनवीर निवासी मकान नंबर 9 मोहल्ला बनियापाड़ा थाना कोतवाली  (शुभकामना हॉस्पिटल में OT इंचार्ज)

फरार है । गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से पुलिस ने 3 रेमडीसीवेर इंजेक्शन भी बरामद कर लिए है ।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने