झारखंड : धनबाद के राजपुरा खादान में दो दिन पूर्व नहाने गए किशोर (बालक) का शव बुधवार सुबह पानी मे तैरता (छहलाता) हुआ मिला , एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुँचकर शव को पानी से बाहर निकाला



सुमामा ओसाल  । निरसा ( धनबाद )

एक्सप्रेस न्यूज़ । 


राजपुरा कोलियारी के बंद पड़े खदान में दो दिन पूर्व एक किशोर डूब गया था । किशोर का शव बुधवार की सुबह खदान में पानी के ऊपर तैरता (छहलाता) हुआ मिला । 



शव को खदान के ऊपर तैरता (छहलाता) देख एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुँचकर शव को बाहर निकाला। 

वही जैसे किशोर (बालक) रोशन कुमार का शव मिलने की खबर परिजनों तक पहुँची तो परिजनों में हाहाकार मच गया । 

 पुलिस शव को बाहर निकालने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। वही परिजनों के आग्रह पर बालक का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया।  मृतक किशोर (बालक) रोशन कुमार कालीमंडा निवासी गोरख पासवान का एकलौता पुत्र था। वह सोमवार को अपने दो दोस्तों के साथ एग्यारकुंड में एक अन्य दोस्त से मिलने गया था। लौटते वक्त वह राजपुरा खदान में स्नान करने के लिए चला गया। इसी दौरान यह घटना घटी। घटना के बाद भटिंडा से आई रेस्क्यू टीम ने सोमवार शाम से मंगलवार शाम तक बालक की खोज की । लेकिन कोई सफलता हाथ नही लग सकी थी। किशोर के बरामद न होने के कारण ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया था। जिसके बाद एग्यारकुंड सीओ अमृता कुमारी ने किशोर का शव ढूंढने के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलवाई ।  एनडीआरएफ की टीम को देवघर से आने में मंगलवार की देर शाम हो गयी । उसके बाद टीम बुधवार की सुबह 5 बजे सभी तैयारियां पुर्ण करके खदान में उतरने जा रही थी। उसी वक्त एक ग्रामीण ने सूचना दिया कि खदान के दूसरे छोर में शव ऊपर तैर (छहला) रहा है। सूचना मिलने के तुरंत बाद एनडीआरएफ की टीम ने बालक के शव को बाहर निकाला । एनडीआरएफ टीम का नेतृत्व कर रहे नरेश सिंह ने बताया कि वे लोग राष्ट्रीय स्तर पर आपदा के लिए ज्यादातर जाते हैं। परंतु यहां के जनप्रतिनिधि प्रशासन एवं सीओ के आग्रह पर एनडीआरएफ की टीम को यहां आने की अनुमति दी गई। मौके पर चिरकुंडा अंचल पुलिस निरीक्षक योगेंद्र पासवान, गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी संजय उरांव, मुखिया काकुली मुखर्जी, शशिकांत दुबे, नीरज सिंह, टन, प्रिंस, अरुण सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने