हिसार ।
सरकार द्वारा मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल के तहत किसानों द्वारा फसलों का पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है।
यह जानकारी देते हुए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई तरह की योजनाओं शुरू की गई है। इन्हीं योजनाओं में से एक योजना मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल के माध्यम से किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। जो किसान पोर्टल पर रबी सीजन की फसलों का रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं, वे 31 जनवरी तक शीघ्र अपनी रबी की फसलों का ब्यौरा दर्ज करवा लें। किसान अपनी फसलों का पंजीकरण फसलडॉटहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन पोर्टल पर ऑनलाइन या नजदीकी अटल सेवा केंद्र पर जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं। किसानों की सुविधा के लिए विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर 18001802117 भी जारी किया गया है।