EXPRESSNEWS24X7 : बागपत : 108 एवं 102 एम्बुलेंस के कर्मचारियों को किया सम्मानित



सीएमओ कार्यालय में एम्बुलेंस कर्मचारी सम्मानित


बागपत। एम्‍बुलेंस के जिला प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि सीएमओ कार्यालय में 108 एवं 102 एम्बुलेंस पर कार्यरत कर्मचारियों को सीएमओ कार्यालय में सम्मानित किया गया ।


एम्बुलेंस मे सुरक्षित प्रसव कराने पर निम्न ईएमटी एवं पायलट को प्रशस्ति पत्र एवं चेक देकर सम्मानित किया गया ।

अजब सिंह , नागेन्द्र सिंह , भूपेंद्र सिंह और हरवीर तथा प्रोग्राम के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक सुन्नी सिंह और प्रोग्राम मैनेजर राजेश रंजन एवं एम्बुलेंस के नोडल मुरली मोहन भदौरिया जी भी मौजूद रहे ।




सीएमओ बागपत (डीo केo सिंह जी) ने  सरकारी एम्बुलेंस कर्मचारियों द्वारा अच्छा कार्य करने पर समस्त एम्बुलेंस टीम के कार्य की सराहना की।


एम्बुलेंस के ऑपरेशन हैड शोभित कुमार त्यागी ने बताया कि 102 एवं 108 एम्बुलेंस सेवा पूरी तरह से निःशुल्क है। 102 एम्‍बुलेंस गर्भवती महिलाओं व 2 साल तक के बच्‍चों को घर से सरकारी अस्‍पताल ले जाती है और वापस घर भी छोड़ती है। आकस्मिक स्थिति के लिए एम्बुलेंस में डिलीवरी किट उपलब्‍ध रहती है और एम्बुलेंस स्टाफ इसके लिए प्रशिक्षित हैं। इसलिए डिलीवरी के मामले में सभी 102 एम्‍बुलेंस का प्रयोग करना चाहिए। वहीं, 108 एम्बुलेंस सेवा से किसी भी प्रकार की इमरजेंसी में सरकारी अस्‍पताल जाने के लिए एम्‍बुलेंस की मदद ली जा सकती है।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने