ExpressNews24x7 : हरियाणा : हिसार पुलिस ने अवैध पिस्तौल समेत एक दबोचा , अन्य दो बदमाश भी पकड़े


 हरियाणा ।  पुलिस उप महानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक हिसार  बलवान सिंह राणा के निर्देशानुसार अवैध हथियार रखने वालों पर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस हिसार की वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम ने सातरोड खुर्द स्कूल के सामने से एक व्यक्ति को एक अवैध पिस्तौल व 2 जिंदा कारतूस सहित काबू किया है।



     मुख्य सिपाही सूरजभान ने बताया कि वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम ने सातरोड खुर्द सरकारी स्कूल के सामने से नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम को देख असहज हुए व्यक्ति को काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सातरोड खुर्द निवासी सुनील बताया। नियमनुसार तलाशी लेने पर सुनील की पैंट की जेब से एक अवैध पिस्तौल 32 बोर व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए। बरामद अवैध पिस्तौल और जिंदा कारतूस को कब्जा पुलिस लेकर सुनील के खिलाफ थाना सदर हिसार में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया। 

     पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि मैं यह अवैध पिस्तौल अपने दूर के रिस्तेदार बामला भिवानी से लेकर आया था। आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है। अभियोग में जांच जारी है।


--------बन्द होटल से गाटर चोरी का आऱोपी गिरफ्तार


      पुलिस चौकी नई अनाज मंडी उकलाना की पुलिस टीम ने कल्लर भैणी - लितानी मोड़ के नजदीक बन्द होटल से गाटर चोरी के आरोप में वार्ड नंबर 9 बरवाला निवासी रोहित उर्फ़ गोलू को थाना उकलाना में IPC की धारा 380 के तहत अंकित अभियोग शंख्या 31 दिनाक 27.01.2022 में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस चौकी नई अनाज मंडी उकलाना में कल्लर भैणी निवासी महाबीर ने अपने कल्लर भैणी - लितानी मोड़ के नजदीक बन्द होटल से गाटर चोरी के बारे में शिकायत दी थी। पुलिस टीम ने आरोपी से चोरी शुदा 5 लोहे के गाटर बरामद किए है। आऱोपी को आज वेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।


--------सट्टा खाईवाली करते एक व्यक्ति काबू, 4810 रुपये बरामद



     स्पेशल स्टाफ हिसार की पुलिस टीम ने गस्त के दौरान सूचना के आधार पर मेडिकल स्टोर गांव गगवा के पास से सरेआम सट्टा खाईवाली करते हुए गगवा निवासी रवि को काबू कर सट्टे में प्रयोग 4810 रुपये बरामद किए। बरामद धनराशि को कब्जा पुलिस लेकर रवि के खिलाफ थाना आज़ाद नगर हिसार में जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने