बागपत : लायंस क्लब अग्रवाल मंडी टटीरी के सहयोग से कोरोना वैक्सीनेशन शिविर में वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज , वैदिक कन्या इंटर कॉलेज एवं डीएवी इंटर कॉलेज टटीरी के 260 छात्र-छात्राओं ने वैक्सीनेशन कराया ।
जिला रेडक्रॉस समिति के सचिव एवं मंडलीय चेयरमैन लॉयन अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में आर्य समाज अग्रवाल मंडी टटीरी में 260 छात्र-छात्राओं को को-वैक्सीन से वैक्सीनेशन कराया ।
वैक्सीनेशन आपके द्वार, कार्यक्रम के अंतर्गत जिला अधिकारी बागपत डॉक्टर राजकमल यादव के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार बागपत एवं डॉक्टर विभाष राजपूत चिकित्सा प्रभारी सीएचसी बागपत ने पीएससी प्रभारी डॉ मुकेश कुमार दीपक की देखरेख में 260 छात्र-छात्राओं को वैक्सीनेशन कराया । जिला रेडक्रॉस समिति बागपत के सचिव एवं लायंस क्लब अग्रवाल मंडी के पूर्व रीजन चेयरमैन लॉयन अभिमन्यु गुप्ता ने कहां की वैक्सीनेशन कोरोना से बचने के लिए सुरक्षा कवच का कार्य करता है । वैक्सीनेशन एवं मास्क एवं कोरोना प्रोटोकॉल का सभी स्त्री-पुरुष दैनिक जीवन में पालन करें । कार्यक्रम संयोजक लॉयन पंकज गुप्ता ने बताया कि लायंस क्लब अग्रवाल मंडी की ओर से आज शुक्रवार को टीकाकरण शिविर के 50 वे सत्र का आयोजन आर्य समाज अग्रवाल मंडी टटीरी में कराया गया ।
कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य बड़े उत्साह से संपन्न हुआ जिसमें एएनएम निर्मला एवं पिंकी स्टाफ नर्स एवं संगिनी , रेनू (आशा ) के सहयोग से 15 वर्ष से अधिक आयु के छात्र छात्राओं को कोरोना वैक्सीन (कोरोना सुरक्षा कवच) की पहली एवं दूसरी खुराक दी गई । इस मौके पर दीपक गोयल ने कहा कोरोना से बचाव वैक्सीनेशन एवं मास्क मैं 2 गज की दूरी अति आवश्यक है । कार्यक्रम में लॉयन डॉ रामलाल ,राज कुमार गोयल ,मनोज गुप्ता ,आशुतोष का विशेष सहयोग रहा ।