हरियाणा : भिवानी : शिक्षा बोर्ड ने 8 वीं कक्षा तक सम्बद्धता के आवेदन की तिथि निर्धारित की


भिवानी । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष प्रो०(डॉ.) जगबीर सिंह, उपाध्यक्ष श्री वी.पी.यादव एवं सचिव श्री कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. ने आज यहाँ बताया कि शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए आठवीं कक्षा तक के सम्बद्धता आवेदन फार्म/ विद्यालय डाटा ऑनलाइन भरने की तिथि 10 जनवरी, 2022 निर्धारित की गई थी। अब बोर्ड द्वारा बिना विलम्ब शुल्क सहित 04 फरवरी से 11 फरवरी, 2022 व विलम्ब शुल्क 5000/-रूपये सहित 12 फरवरी से 18 फरवरी, 2022 तक की तिथि निर्धारित की गई है। सभी सम्बन्धित विद्यालय बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर आवेदन फार्म/ विद्यालय डाटा ऑनलाइन भरना सुनिश्चत करें।    

      उन्होंने आगे बताया कि शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए मिडल स्तर के राजकीय/हरियाणा राज्य में स्थापित अन्य बोर्डों से मान्यता/सम्बद्धता प्राप्त विद्यालय जैसे-सीबीएसई/सीआईएससीई बोर्ड इत्यादि के विद्यालयों द्वारा केवल निर्धारित आवेदन फार्म/डाटा 11 फरवरी, 2022 तक बिना किसी शुल्क के भरा जाना है, इसके बाद 5000/- रूपये विलम्ब शुल्क के साथ डाटा भेजना होगा। 

उन्होंने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त अराजकीय मिडल स्तर तक के स्थायी मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा सम्बद्धता निरन्तरता शुल्क 2000/-रूपये तथा प्रथम बार स्थायी मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा सम्बद्धता के लिए 8000/-रूपये शुल्क ऑनलाइन गेटवे के माध्यम से भरा जाना है। 

उन्होंने आगे बताया कि केवल 8वीं कक्षा तक अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा भी सम्बद्धता के लिए 8000/-रूपये शुल्क के रूप में वर्ष 2018-19 से प्रति वर्ष के हिसाब से ऑनलाइन गेटवे के माध्यम से जमा करवाना होगा। उन्होंने बताया कि जिन विद्यालयों द्वारा इस अवधि/सत्र के बाद सम्बद्धता शुल्क जमा करवाया गया था, उन द्वारा उसी अनुसार सम्बद्धता शुल्क कम करते हुए जमा करवाया जाना है, परन्तु डाउनलोड किए गए फार्म के साथ विद्यालय द्वारा पहले जमा करवाए गए शुल्क का प्रलेख भी संलग्न करना होगा। सभी अस्थाई विद्यालयों को डाउनलोड किए गए फार्म व मूल रिकार्ड के साथ बोर्ड कार्यालय में उक्त निर्धारित तिथियों में उपस्थित होना है।  

उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा इस बारे प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र के माध्यम से भी सूचित किया गया है कि वह उनके जिलों में स्थित सभी सरकारी, गैर सरकारी, सीबीएसई, सीआईएससीई व अन्य बोर्डों के विद्यालयों को निर्देश दें कि वे समय रहते बोर्ड द्वारा निर्धारित तिथियों में सम्बद्धता हेतु आवेदन करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने आगे बताया कि ऑनलाइन सम्बद्धता शुल्क व आवेदन फार्म/डाटा भरने में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई के लिए हैल्पलाईन मोबाइल नम्बर 9728666953 व 9896020419 एवं दूरभाष नम्बर 01664-244171 से 176 पर Ext. 164 व 111 एवं ई-मेल affiliationbsehhelp@gmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने