------2 मार्च 2022 दिन बुधवार को प्रातः 9:00 से 2:00 तक अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मंडी टटीरी में जिला रेडक्रॉस समिति बागपत एवं लायंस क्लब अग्रवाल मंडी के द्वारा आयोजित किया जायेगा रक्तदान शिविर
लायन अभिमन्यु गुप्ता |
लायंस नेत्र चिकित्सा केंद्र अग्रवाल मंडी टटीरी में लायंस क्लब अग्रवाल मंडी की ओर से रक्तदान जीवनदान पर एक गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता लॉयन दीपक गोयल ने की । इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट 321 C1 के मंडलीय चेयरमैन लॉयन अभिमन्यु गुप्ता ने सभी से रक्तदान कर जीवन बचाने में सहयोग करने की अपील की । तथा कहा कि 18 वर्ष से 65 वर्ष आयु के स्त्री पुरुष प्रत्येक तीन माह में रक्तदान कर सकते हैं । इससे शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती कार्यक्रम में क्लब के सचिव लायन पंकज गुप्ता ने कहा के की रक्तदाता का हीमोग्लोबिन 12.5% एवं वजन 45 किलोग्राम से अधिक होना आवश्यक है। रक्तदान शिविर की संयोजक लॉयन डॉक्टर कमला अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान करने से शरीर की 12 जांचे भी निशुल्क हो जाती है जिससे किसी भी रोग का प्रारंभिक अवस्था में ही जानकारी होने पर निदान आसान हो जाता है । कार्यक्रम जॉन चेयरमैन लॉयन ईश्वर अग्रवाल ने बताया कि आगामी 2 मार्च 2022 दिन बुधवार को प्रातः 9:00 से 2:00 तक अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मंडी टटीरी में जिला रेडक्रॉस समिति बागपत एवं लायंस क्लब अग्रवाल मंडी के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्त दान करने के लिए सभी को आमंत्रित किया । गोष्ठी में लॉयन आशुतोष मित्तल, अजय मित्तल, मनोज मित्तल, विभोर जिंदल, संतोष गुप्ता, अंकित जिंदल, प्रदीप नैन, अनिल गांधी, नरेश अग्रवाल, सचिन सिंघल आदि ने भाग लिया ।