यूपी : बागपत : अखिल भारतीय आपसी भाईचारा ट्रस्ट की ओर से फ्री रक्त जांच शिविर लगाया गया

 

-------शिविर में 105 लोगो ने कराई जांच 


अखिल भारतीय आपसी भाईचारा भारतीय समाज ट्रस्ट के तहत चल रहे रक्तदान शिविर में टीम की ओर से एक फ्री जांच कैंप बड़का रोड स्थित मलिक जनसेवा केंद्र बड़ौत में लगाया गया । जिसमे 105 लोगो ने जांच कराई



जिसमे ब्लड ग्रुप, ब्लड शुगर , हीमोग्लोबिन (खून की मात्रा) की जांच की गई । ब्लड जांच कैंप में भारी मात्रा में लोगो ने अपनी जांच कराई । तथा महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर अपना शुगर , ब्लड ग्रुप , एचबी की जांच कराई । 

ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शादाब शाह ने सभी जांच की और बताया कि बहुत सारी महिलाओं में खून की कमी पाई गई है । 

जिलाअध्यक्ष महबूब ठेकेदार ने बताया कि पॉलीटेक्निक कॉलेज नजदीक होने के कारण छात्रों ने भी काफी मात्रा में जांच कराई ।



डॉक्टर प्रताप ने संस्था के किए गए सामाजिक कार्यो की सराहना करते हुए कहा यह कार्य इंसानियत की भलाई के लिए होता है । खून का कोई धर्म नही होता । हमे अपने खून को तीन माह के अंतराल पर डोनेट करते रहना चाहिए । 

संस्था के लीगल एडवाइजर एडवोकेट असलम मलिक ने बताया कि हमारी संस्था गरीबों के हित के लिए कार्य करती है । इस तरह के कैंप का आयोजन होता रहेगा । बहुत जल्द एक रक्तदान कैंप का आयोजन किया जायेगा ।

इस मौके पर हाजी ताहिर , सोनू  आदि का भरपूर सहयोग रहा ।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने