------दिव्यांग व 80 वर्ष से ऊपर आयु के वृद्ध 06 फरवरी को पोस्टल बैलेट के माध्यम से इच्छुक मतदाता कर सकेंगे मतदान
बागपत । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अन्तर्गत विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए दिव्यांग एवं 80 वर्ष से ऊपर आयु के मतदाता दिनांक 6 फरवरी को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर सकेंगे । ज्ञात हो कि इस वर्ष से भारत निर्वाचन आयोग ने दिव्यांगों एवम बुजुर्गों को मतदान में होने समस्या को देखते हुए उन्हें घर से पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मत देने की सुविधा प्रदान की है । मतदान की पूरी प्रक्रिया संबंधित पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर एवम वीडियो कैमरा के निगरानी और सेक्टर मजिस्ट्रेट के पर्यवेक्षण में पूर्ण करायी जाएगी । विधानसभा क्षेत्र छपरौली में 79 बुजुर्गों एवम 13 दिव्यांगों ने, विधानसभा क्षेत्र बड़ौत में 54 बुजुर्गो एवम 11 दिव्यांगों ने तथा विधानसभा क्षेत्र बागपत से 41बुजुर्गो एवम 23 दिव्यांगों ने पोस्टल बैलेट से मतदान हेतु इच्छा व्यक्त की है । इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी राज कमल यादव जी ने बताया कि 6 फरवरी को होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं ।