------- स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट कार्यो के लिए लायंस क्लब अग्रवाल मंडी टटीरी द्वारा दिया गया सम्मान
बागपत सीएचसी अधीक्षक डॉ विभाष राजपूत को बागपत में चिकित्सा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट सेवा कार्य करने के लिए लायंस क्लब अग्रवाल मंडी की ओर से अग्रवाल धर्मशाला में पटका व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर लॉयन अभिमन्यु गुप्ता, लॉयन पंकज गुप्ता, लॉयन दीपक गोयल, आशुतोष मित्तल ने सम्मान किया ।
तथा कहा कि जब से डॉ विभाष राजपूत ने सीएचसी बागपत का कार्यभार संभाला है तभी से सीएचसी का कायाकल्प हो गया है एवं मरीजों की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी हुई है । वरिष्ठ डाक्टरों द्वारा तन्यता से जनता की सेवा होती है जिसकी चर्चा पूरे जनपद में है । विगत पखवाड़े में लखनऊ स्वास्थ विभाग द्वारा डॉ विभाष राजपूत को डिप्टी सीएमओ पद पर प्रमोट किया गया था ।
सम्मान पाकर डॉ विभाष राजपूत ने क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का धन्यवाद किया और कहा कि मानव सेवा ही मेरा परम धर्म है और मेरा उद्देश्य रोगियों को रोग मुक्त कर स्वस्थ समाज देने का है । इसके लिए मैं दिन-रात सेवा के लिए प्रतिबद्ध हूं इस कार्य पर मुझे मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त होता है । एवं सभी सहयोगी चिकित्सक एवं स्टाफ पूर्ण तन्यता से सेवा कार्य कर रहे है ।
इस अवसर पर लॉयन मनोज मित्तल, प्रदीप नेन, अजय मित्तल, अतुल जिंदल, नरेश अग्रवाल , अश्वनी मानव, अनिल गांधी आदि अनेक सदस्य मौजूद रहे ।