26,210 : सिपाहियों और बेसिक शिक्षकों की भर्ती जल्द

सिपाही भर्ती के लिए विज्ञापन मई में, 17 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती प्रस्तावित




 

लखनऊ। प्रदेश पुलिस व बेसिक शिक्षा विभाग में हजारों पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इसके तहत 26 हजार सिपाहियों की भर्ती होगी जबकि बेसिक शिक्षा में सहायक अध्यापक के 17 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रस्तावित है जो बढ़ भी सकती है।


प्रदेश पुलिस में 26,210 सिपाही व 172 फायरमैन की भर्ती के लिए विज्ञापन मई के अंत में जारी होगा जुलाई में परीक्षा होगी और दिसंबर तक अंतिम चयन परिणाम घोषित करने का लक्ष्य है।

उप्र पुलिस भर्ती बोर्ड के चेयरमैन राज कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि इस भर्ती के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू हो इस भर्ती में 20 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे। 

बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के 60 हजार से अधिक पद रिक्त हैं। गत 24 दिसंबर को 17 हजार अध्यापक भर्ती की घोषणा की गई थी। लेकिन चुनाव आचार संहिता के कारण भर्ती प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी। सूत्रों के मुताबिक विभाग मंत्रिमंडल के गठन का इंतजार कर रहा है और प्रयास है कि नई सरकार में भर्ती के पदों की संख्या को 17 से बढ़ाकर 40-50 हजार तक कर दी जाए।







Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने