यूपी : बागपत : सांसद डॉक्टर सतपाल सिंह के माध्यम से रेलवे अधिकारियों मिलेंगे टटीरी के व्यापारी

 




------ रेलवे ने जारी किया करीब 200 दुकानदारों को दुकाने खाली करने के नोटिस


बागपत । अग्रवाल मंडी टटीरी रेलवे रोड पर रेलवे की भूमि पर किराएदार दुकानदारों की एक मीटिंग अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मंडी टटीरी में आयोजित की गई ।

जिसमें लगभग 200 व्यापारियों पर रेलवे द्वारा नोटिस भेजे जाने पर चर्चा की गई । सभी दुकानदारों से अभिमन्यु गुप्ता एवं पूर्व चेयरमैन प्रमोद गुप्ता ने अनुरोध किया की सभी अलॉटमेंट से अलावा कितनी भूमि पर कब्जा है उसे एक-दो दिन में खाली कर दे । इसके बाद बागपत के सांसद डॉ सत्यपाल सिंह के माध्यम से रेलवे अधिकारियों एवं रेल मंत्री से मिलने का कार्यक्रम सुनिश्चित किया जा सके और उन्हें अपनी समस्या से अवगत करा कर राहत दिलाने का कार्य किया जा सके । बैठक में 200 से अधिक व्यापारी मौजूद रहे । सभी ने एक स्वर में अपना अतिक्रमण हटाने पर सहमति प्रदान की । 

बैठक में अरविंद शर्मा ने अधिकारियों से हुई फोन पर वार्ता से अवगत कराया । 

इस अवसर पर भाजपा नेता मनोज सिंघल, मनोज जैन, दिनेश शर्मा, कृष्ण कश्यप, रामफल आर्य, सतीश जिंदल, संदीप गोयल, राजीव सभासद, प्रदीप जैन, पवन शर्मा, हेमकांत आर्य, गफूर अहमद, सलाउद्दीन ट्रेलर, हरिओम हलवाई, देवेंद्र मित्तल, मंगल सेन गर्ग, मुकेश गोयल पूर्व सभासद, नरेश जिंदल, अनिल कश्यप, राज सिंह पांचाल, नरेंद्र आर्य, रविंद्र जैन, वेद प्रकाश मित्तल, मनोज मित्तल आदि सैकड़ों व्यापारियों ने भाग लिया ।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने