बागपत : मकोडिया परिवार की पंचायत में शराबी , मांसाहारी , अल्पशिक्षित , कर्जदार व्यक्ति को वोट ने देने का लिया निर्णय



------ टटीरी में राजपूत समाज के मकोडिया परिवार ने चेयरमैन पद के लिए अपना प्रत्यासी मैदान में उतारने का निर्णय लिया 


अग्रवाल मंडी टटीरी । संवाददाता । 

कस्बे में आगामी नगर पंचायत चुनाव के संबंध में कस्बा टटीरी में राजपूत समाज के सबसे बड़े कुटुम्ब (अस्सी घर) के मकोडिया परिवार की एक बैठक सुरेंद्र कुमार पुत्र श्री ओम प्रकाश की ट्यूबवेल पर आयोजित की गई। जिसमे सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यह परिवार किसी भी प्रत्याशी को अपना समर्थन नहीं देगा बल्कि वह अपना खुद का प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेगा । 

इस बैठक मुख्य वक्ता आर्य कपिल वैदिक ने कहा कि किसी भी शराबी, मांसाहारी, अल्पशिक्षित या कर्जदार व्यक्ति को किसी भी कीमत पर नगर पंचायत अध्यक्ष नहीं चुना जाना चाहिए तथा शिक्षित एवम् सभ्य व्यक्ति को ही समाज की बागडोर मिलनी चाहिए।

अग्रवाल मंडी टटीरी के नगर पंचायत के चुनाव में यह ऐसा पहला ऐतिहासिक निर्णय है जिसमें इस परिवार ने खुद का प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने की बात कही है। 

इस बैठक के द्वारा चौधरी रणधीर सिंह ( फौजी ) और चौधरी भंवर सिंह मुखिया को सर्वसम्मति से परिवार का प्रतिनिधि चुना गया है तथा यह निर्णय लिया गया है कि आगामी चुनाव के संबंध में इन दोनों के द्वारा जो भी निर्णय लिए जाएंगे वह सबको मान्य होंगे।

इस बैठक में राजेंद्र पप्पी कृष्णा मेडिकल स्टोर, आर्य कपिल वैदिक, मास्टर राजेंद्र सिंह चौधरी नवरंग सिंह, मनीष  मुखिया, देवेंद्र फुल्लू, नरेंद्र दीवान, बॉबी, सन्नी नाहरसिंह, राजू, राजकुमार, संजय मुखिया, सचिन मानव, अमित मानव आदि मौजूद रहे ।





Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने