मेरठ : ‘आखिर क्यों' की शूटिंग को मेरठ पहुंचे फिल्म कलाकार फैसल खान





-  द ग्रांड एलोरा में की गई यूटूयब के लिए शो की शूटिंग

- फिल्म अभिनेता का स्वागत किया, आज भी होगी शूटिंग

मेरठ। संवाददाता

उत्कर्ष एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन द्वारा यूट्यूब पर प्रसारित किए जाने वाले शो ‘आखिर क्यों'  की शूटिंग के लिए रविवार को फिल्म कलाकार फैसल खान मेरठ पहुंचे। उन्होंने मेट्रो प्लाजा स्थित द ग्रांड एलोरा होटल में शूटिंग में हिस्सा लिया। शो के लिए आज भी शूटिंग की जाएगी। बातचीत में कहा कि किसी को भी हार और हताशा का शिकार नहीं होना चाहिए, मेहनत करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी। कहा कि वेबसीरीज का क्रेज बढ़ रहा है, लेकिन वह फिल्म इंडस्ट्री में है। बेवसीरीज के ऑफर ठुकरा चुके है।

मेरठ पहुंचने पर द ग्रांड होटल के निदेशक अनुज विज, कैंट बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष शिप्रा रस्तोगी, उत्कर्ष एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के उत्कर्ष गुप्ता ने फिल्म कलाकार फैसल खान का स्वागत किया। इस दौरान सुधीर रस्तोगी, अरविंद गुप्ता, जीतू सिंह नागपाल, कमल दीप वर्मा, अतुल गुप्ता, खुशबू गुप्ता, कविंदर कुमार मखीजा, कुणाल शर्मा, दीप आहूजा, कुणाल पार्चा, प्रीति बंसल भी रही।



फिल्म कलाकार ने फैसल खान ने पत्रकारों से बातचीत की और बताया कि उनकी निजी जिंदगी की शुरुआत तब हुई जब उनके पिता ऑटो चलाते थे, लेकिन अपने कठोर परिश्रम पर उन्होंने सारे हिंदुस्तान का प्यार मिला। उन्होंने डांस इंडिया डांस, खतरों के खिलाड़ी, महाराणा प्रताप, चंद्रगुप्त मौर्य, धर्म योद्धा ग्रुप समेत विभिन्न सीरियलों में काम किया। फैसल खान ने बताया कि आखिर क्यों का प्रोमो शूट उन्होंने ऋषिकेश में किया था और उन्हें खुशी है कि उत्कर्ष गुप्ता ने पहले गेस्ट के तौर पर उन्हें बुलाया।

फैसल खान ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2013 में सोनी के ऐतिहासिक फिक्शन टीवी शो “भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप” से की थी। इसके बाद, उन्होंने अपने डांस पार्टनर वैष्णवी पाटिल के साथ डांस रियलिटी शो “झलक दिखला जा” के आठवें सीज़न में भाग लिया। दोनों ने शो जीता और 30 लाख रुपये और एक महिंद्रा एसयूवी कार प्राप्त की। साल 2019 में, उन्होंने सोनी टीवी के ऐतिहासिक शो “चंद्रगुप्त मौर्य” में चंद्रगुप्त मौर्य की भूमिका निभाई थी. उसी वर्ष, उन्होंने वेब सीरीज “मोदी: जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन” में यंग मोदी की भूमिका भी निभाई थी। कहा कि नरेंद्र मोदी को गुजरात का मुख्यमंत्री और देश का प्रधानमंत्री बनने लोगों ने देखा, लेकिन उससे पहले से जीवन से लोग परिचित नहीं, जिसे वेबसीरीज के जरिए प्रदर्शित किया। साल 2022 में, उन्हें सोनी सब के माइथोलॉजिकल टीवी शो “धर्म योद्धा गरुड़” में कास्ट किया गया था। टेलीविजन के अलावा, उन्होंने “तेरे बिना”, “सात समुंदर” और “देवा देवा” जैसे संगीत वीडियो में भी अभिनय किया है।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने