मेरठः विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को अवार्ड देकर सम्मानित किया

 



मेरठ। संवाददाता

विशाल आर्ट ग्रुप संस्थान की ओर ब्रह्मपुरी शारदा रोड स्थित अग्रवाल कम्पलेक्स से हिंदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है और सभी को इस पर गर्व है समारोह में सभी ने हिंदी में कामकाज करने और दूसरी भाषाओं के मुकाबले इसे अपनाने की अपील की।



इस मौके पर देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कलाकारों ने प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

समारोह में विभिन्न क्षेत्रों उल्लेखनीय कार्य करने वाली हस्तियों को प्राइड ऑफ द सिटी आईकॉन अवॉर्ड 2022 से किया सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन विशाल आर्ट ग्रुप संस्थान के निदेशक अतिथि टीसी गौतम ने किया।



प्राइड ऑफ द सिटी आईकॉन अवॉर्ड 2022 से  इस्माइल डिग्री कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर एवं संस्कार भारती की महानगर महामंत्री डॉक्टर दिशा दिनेश, सिंगर एवं कोरियोग्राफर रीना राघव, कोरियोग्राफर मानसी अग्रवाल, समाजसेवी बुद्ध प्रकाश भगत, केशव गोविंद गुर्जर, डॉ वीणा रानी अग्रवाल, शालू चौधरी हापुड़, हरजिंदर कौर हापुड़, अनिल गोयल वरिष्ठ समाजसेवी मेरठ, अल्पना त्यागी, प्रीति तोमर, सरिता गिरी, शाहरुख चौधरी, सोनू खान, सिंगर आर्टिस्ट संजय माथुर, रूप राम राजपूत ,सुनील गुप्ता, आरती अरु, राकेश रस्तोगी को सम्मानित किया। संस्थान के निदेशक टीसी  गौतम ने आभार व्यक्त किया। मुख्य अथिति गौरवी राजपूत मॉडल आर्टिस्ट एवं विशिष्ट अतिथि आरसी उपाध्याय सुप्रसिद्ध रागनी कलाकार रही।क्षकार्यक्रम की अध्यक्षता कालू प्रधान अध्यक्ष पूर्वा महावीर रोड घंटाघर ने की।





Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने