मेरठ : प्रसिद्ध फिल्म निर्माता निर्देशक मनोज अग्रवाल का ज्ञान दीक्षित ने किया स्वागत

 

मेरठ। संवाददाता



प्रसिद्ध फिल्म निर्माता निर्देशक एवं दादा साहेब फाल्के फाउंडेशन अवार्ड से सम्मानित मनोज अग्रवाल रविवार को मेरठ पहुंचे तो प्रख्यात फिल्म फोटो जर्नलिस्ट ज्ञान दीक्षित ने उनका स्वागत किया।



इस मौके पर संस्कार भारती महानगर की महामंत्री डॉ. दिशा दिनेश, संपदा भी इस दौरान मौजूद रहीं। मनोज अग्रवाल को ज्ञान दीक्षित ने फिल्म मीडिया अवार्ड से मेरठ में सम्मानित किया था। मनोज अग्रवाल हद कर दी आपने, परदेसी बाबू, वाह तेरा क्या कहना, बहुरानी आदि हिट फिल्मों के निर्माता निर्देशक रहे हैं। ज्ञान दीक्षित ने बताया कि मूल रूप से मुरादाबाद के बांस मंडी निवासी मनोज अग्रवाल को मुंबई में न्यूक्लियर फिजिक्स में एमएससी करते हुए फिल्मों का शौक लगा। इसके बाद उन्होंने विज्ञापन फिल्में बनाईं।



 शुरू से लेखन के शौकीन रहे मनोज अग्रवाल का पहला प्यार थियेटर रहा। काफी दिनों तक थियेटर के बाद उन्होंने फिल्म निर्देशन में कदम रखा। 1984 में संजय दत्त, शशि कपूर, रेखा और राखी अभिनीत फिल्म ‘जमीन आसमान में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर शुरुआत की। इसके बाद ‘बात बन जाए और ‘खतरनाक जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर उन्होंने काम किया। ‘जुल्म की हुकूमत और ‘वक्त हमारा है फिल्मों में बतौर एसोसिएट डायरेक्टर काम किया। मेरठ में उनकी बुआ और मौसी भी रहती हैं। इसलिए मेरठ से उन्हें विशेष लगाव है।



Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने