मेरठ : मेरठ से अलग हुआ बागपत डाक मंडल, दफ्तर का उद्घाटन

 

मेरठ। संवाददाता



मेरठ मंडल से डाक मंडल बागपत शुक्रवार को अलग हो गया। बागपत मंडल का चीफ पोस्टमास्टर जनरल उत्तर प्रदेश परिमंडल लखनऊ कौशलेंद्र कुमार सिन्हा, पोस्ट मास्टर जरनल बरेली परिक्षेत्र संजय सिंह, निदेशक मुख्यालय मोहम्मद शाहनवाज अख्तर ने वर्चुअल किया।



लोकार्पण समारोह में प्रवर अधीधक डाकघर मेरठ मंडल अनुराग निखारे, प्रवर अधीक्षक डाकघर मुजफ्फरनगर विजेंद्र सिंह तथा नवगठित बागपत मंडल के अधीक्षक रामनाथ रहे।



प्रवर अधीक्षक डाकघर अनुराग निखारे ने बताया कि मेरठ मंडल से बड़ौत उपमंडल, केंद्रीय उपमंडल तथा मुजफ्फरनगर से शामली उपमंडल को शामिल किया गया है। नवगठित बागपत मंडल में एक प्रधान डाकघर, दो मुख्य डाकघर, 31 डाकघर तथा 282 शाखा डाकघरों के साथ शुरूआत की गई। इसी के साथ आम जन को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकेगी तथा प्रशासनिक कार्यालय बागपत में स्थापित हो जाने से जनता की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाना संभव होगा।



नवगठित बागपत मंडल के लोकार्पण करते हुए चीफ पोस्टमास्टर जनरल उत्तर प्रदेश परिमंडल लखनऊ ने कहा कि नए मंडल के गठन से जनता और डाकघर के बीच में बेहतर संपर्क बनाकर डाकघर की योजनाओं को जैसे पासपोर्ट, आधार कार्ड, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक को हर दरवाजे तक पहुंचकर जनता को लाभान्वित किया जाएगा।

पोस्टमाटर जरनल बेरली परिक्षेत्र बरेली ने कहा कि नव गठित बागपत मंडल तथा उसकी टीम बागपत क्षेत्र की जनता को बेहतर डाक सेवाएं देकर बागपत मंडल को नई ऊंचाईयों तक लेकर जाए। समारोह को सफल बनाने में अजय कुमार जैन, हरेंद्र कुमार, हिमांशु अरोड़ा, महेंद्र सिंह वर्मा, विकास धामा, रोहित सरोहा का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने