मेरठ: स्थापना शताब्दी समारोह में पूर्व परियोजना अधिकारी राजश्री हुई सम्मानित

 

मेरठ। संवाददाता



गुरुवार को राजकीय शिक्षक संघ का स्थापना शताब्दी समारोह का आयोजन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में बृहस्पति भवन में हुआ। इसमें संघ के सेवानिवृत्त पदाधिकारी, शिक्षकों तथा पूर्व परियोजना अधिकारी शिक्षा विभाग राजश्री को भी सम्मानित किया। साथ ही शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी भी हुई।

समारोह में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य एवं सभापति श्रीचंद शर्मा, अति विशिष्ट अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक ओंकार शुक्ल, विशिष्ट अतिथि अपर सचिव कमलेश कुमार, उपशिक्षा निदेशक डॉ. आशुतोष भारद्वाज, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार रहे। समारोह में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने पूर्व परियोजना अधिकारी शिक्षा विभाग राजश्री, जीजीआईसी की सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या डॉ. पूनम गोयल,  सेवानिवृत्त शिक्षिका नुजहत जमाल समेत शिक्षकों, शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। 

समारोह में राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुनील कुमार भड़ाना, मंडलीय अध्यक्ष विपिन भारद्वाज, जिला अध्यक्ष सुषमा त्यागी, प्रांतीय महामंत्री डॉ. रवि भूषण, मंडलीय मंत्री डॉ. नारायण शरण, जिला मंत्री पुनीत कुमार, प्रमुख समाजसेवी आशाराम, जीजीआईसी हापुड़ रोड की शिक्षिका आयुषि, हुमा कौसर, फरहा, वर्तिका, पूजा, गीता सिरोही, नेहा, तृप्ति, गीता रानी, संदीप कौर, संतोषी, सोनिया भी रही।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने