मेरठः करवा चौथ की तैयारी में जुटीं सुहागन

 


मेरठ। संवाददाता


दीपक मेरे सुहाग का हमेशा जलता रहे, सुहागिनों के सुहाग से जुड़ा यह प्रसिद्ध गीत करवा चौथ व्रत के दौरान आज भी सुहागिन महिलाएं बड़े उत्साह के साथ गुनगुनाती है। सुहाग के लंबी आयु से जुड़ा व्रत करवा चौथ गुरुवार को है। लेकिन सुहागिन महिलाएं बुधवार से ही पर्व की तैयारी में जुट गई थी। पर्व के एक दिन पहले जहां महिलाओं ने अपने हाथों में मेंहदी रचाई, वहीं पर्व में पूजा के वक्त सोलह श्रृंगार कर माता करवा चौथ की पूजा करने वाली सुहागिनों को सारा दिन इसकी तैयारी में जुटी नजर आई।


सुहागिनों ने व्रत की तैयारी कैसे की है, व्रत को लेकर उत्साह किस प्रकार का रहेगा, पूजा की विधि क्या होगी इसपर महिलाओं ने राय साझा की है।

अमन अग्रवाल व नेहा अग्रवाल 


नेहा अग्रवाल-अमन अग्रवाल सदर बाजार ने कहा कि करवा चौथ का यह व्रत पूरे विधि-विधान के साथ कर रही हैं। पति के लंबी आयु के लिए सारा दिन उपवास रख कर देर शाम सामूहिक रूप से माता करवा चौथ की पूजा करने से मन को काफी शांति मिलती है। सबसे खास यह है कि पर्व के दिन भूख नहीं लगती है, उपवास के दौरान पति सारा दिन विशेष रुप से देखभाल करते रहते है। सुबह उठ कर सास के हाथों सरगी लेकर सारा दिन उपवास में रहती हैं। देर शाम नए परिधान पहन कर सोलह श्रृंगार कर जब गोबर से बनी माता करवा की मूर्ति के साथ पूजा करती हैं।



शिवम अग्रवाल व मानसी अग्रवाल


पहली करवा चौथ पर रखूंगी व्रत, पति के लिए दीर्घायु की करूंगी कामना

मानसी शिवम अग्रवाल जागृति विहार का कहना है कि उसका पहला करवा चौथ है। व्रत की तैयारी कर ली और पर्व के लिए खरीददारी की है। व्रत रखने के बाद शाम को चंद्रमा के दर्शन कर व्रत खोलूंगी और पति के दीर्घायु होने की कामना करूंगी। 


हिना राघव


दिन में खरीदारी की, आज रखूंगी व्रत

हिना राघव कंकरखेड़ा का कहना है कि उनका पहला करवा चौथ है इस मौके पर व्रत की तैयारी कर ली है। इसी के साथ आज पति के साथ खरीददारी भी की। यूं तो हर दिन पति का प्यार मिलता है लेकिन करवा चौथ के पर्व के दिन पति का विशेष स्नेह मिलेगा।


मानसी पंवार

पति के साथ जाकर की खरीदारी

जागृति विहार सेक्टर नौ निवासी मानसी पंवार कार्तिक पंवार का कहना है कि दूसरा करवा चौथ का पर्व है। पहले पति के साथ बाजार में ज्वेलरी और कपड़ों की खरीदारी सिर्फ करवा चौथ की पूजा के दिन पति ने कराई थी। आज भी खरीददारी की और करवा चौथ के व्रत की तैयारी की है वक्त रखूंगी और पति के दीर्घायु होने की कामना करूंगी।


व्रत में भूख प्यास का नहीं होता एहसास

रश्मि कहती है कि सुबह तारों की छांव में सरगी करने के बाद सारा दिन उपवास में रहते हुए देर शाम पूजा के बाद रात को जब छलनी में चांद और पति का चेहरा देख पति के हाथों जल पीने के बाद उपवास तोड़ने के बाद भूख का भी अहसास नहीं होता। व्रत की समाप्ति के बाद पति बड़े स्नेह के साथ होटल में ले जाकर खाना खिलाते है। उनकी नजर में सुहागिनों के लिए करवाचौथ से बेहद मायने रखता है। एक तरफ जहां पति का स्नेह मिलता तो वहीं ससुराल वालों का भी भरपूर स्नेह मिलता है।


करवा चौथ पर्व की रहती है प्रतीक्षा

रितु बुढ़ाना गेट ने बताया कि करवा चौथ व्रत करते हुए तीन वर्षों का समय गुजर रहा है यह पर्व उनके लिए बेहद खास है। सुहाग की लंबी आयु से जुड़े इस पर्व की प्रतीक्षा रहती है।



Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने