मेरठ : देश और समाज की तरक्की के लिए तालीम जरूरी : डॉ. मेराजुद्दीन अहमद

 

मेरठ। संवाददाता



पूर्व सिंचाई मंत्री एवं उत्तर प्रदेश निर्यात निगम के पूर्व चेयरमैन डॉ. मेराजुद्दीन अहमद का एएमयू कोर्ट का सातवीं बार सदस्य निर्वाचित होने पर स्वागत एवं सम्मान किया गया। उन्होंने कहा कि हर इंसान के लिए तालीम बेहद जरूरी है। सभी लोग बच्चों को तालीम जरूर दिलाएं।



नेशनल मायनॉरिटी फ्रंट की ओर से शास्त्रीनगर स्थित हाजी जीएम मुस्तुफा के आवास पर स्वागत-सम्मान समारोह का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा ने तथा संचालन हाजी जीएम मुस्तुफा ने किया। इसमें एएमयू कोर्ट का लगातार सातवीं बार सदस्य चुने गए डॉ. मेराजुद्दीन अहमद का स्वागत और सम्मान किया। उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि हर कामयाबी का रास्ता तालीम से ही निकलता है। 



फ्रंट अध्यक्ष हाजी जीएम मुस्तुफा ने कहा क शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जल्द ही एक अभियान चलाएंगे। कार्यक्रम में कुंवर अनीस खां, रालोद के राष्ट्रीय मीडिया कोआर्डिनेटर सुरेंद्र शर्मा, मोहम्मद सलीम सिद्दीकी, साबिर अली, कुंवर रईस अहमद, मौलाना आबिद अली रहे।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने