मेरठ : एमडी पीवीवीएनएल ने विद्युत सखियों को सम्मानित किया

 


मेरठ। संवाददाता

अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ऊर्जा भवन परिसर स्थित शक्ति क्लब में कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें एमडी चैत्रा वी. ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी और विद्युत सखियों को सम्मानित किया। एमडी ने सर्वाधिक राजस्व वसूली के लिए मेरठ की विद्युत सखी सोनिया तोमर, कमलेश एवं बुलन्दशहर की विद्युत सखी क्षमा शर्मा, रेखा देवी, सीमा राजपूत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में निदेशक कार्मिक एवं प्रबंधन एसके पुरवार, निदेशक वित्त एलके गुप्ता, मुख्य अभियंता वाणिज्य धीरज सिन्हा रहे। कार्यक्रम में प्रेमलता सिंह, प्रेरणा सूद एवं अन्तर्राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी अलका तोमर ने मुख्य अतिथि एमडी को पौधा भेंटकर स्वागत किया। एमडी ने कहा कि पश्चिमांचल में विद्युत सखियों द्वारा वर्ष 2023 के माह जनवरी व फरवरी 2023 में कुल 13.91 करोड़ की रिकार्ड राजस्व वसूली की है। विद्युत सखियों की बढ़-चढ़कर सहभागिता का परिणाम है कि पश्चिमांचल में 1342 विद्युत सखियों द्वारा 111247 बिलों के सापेक्ष 13 करोड़ 91 लाख वसूल कर रिकार्ड राजस्व वसूली की गई। इस दौरान उपविधि अधिकारी सुमनलता, पारूल चौधरी, छवि भाटी, शिवांगी माथुर, शैली, गायत्री और मेरठ एवं बुलन्दशहर क्षेत्र की विद्युत सखी सहित डिस्कॉम मुख्यालय के अधिकारी एवं कार्यकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने