मेरठः सिद्ध पीठ दक्षिण मुखी पंचमुखी हनुमान मंदिर में अखंड पाठ

 


मेरठ। संवाददाता

सिद्ध पीठ दक्षिण मुखी पंचमुखी हनुमान मंदिर पीएल शर्मा रोड पर रामचरित मानस का अखंड पाठ प्रारंभ हुआ।

पाठ करते पंडित कैलाश दत्त शर्मा, पंडित विवेक दत्त शर्मा,  पंडित देवदत्त शर्मा,  पंडित लक्ष्मी नारायण, पंडित मनोज शर्मा और पंडित कैलाश शर्मा ने रामचरितमानस का महिमा गान किया।



इस दौरान पुलकित गुप्ता, तुषार गुप्ता, प्रिंसी,  अमन अग्रवाल, आशीष शर्मा, विजेंद्र अग्रवाल, प्रचुर सिंगल रहे। श्री हनुमान जन्मोत्सव के कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया कि सुबह हनुमान जी को चोला चढ़ाकर ध्वज फहराया जाएगा। जो भी भक्त हनुमान जी के जन्मोत्सव पर हनुमान जी के दर्शन कर मनोकामना मानते हैं, उनकी मनोकामना शीघ्र पूर्ण होती है दोपहर 11:30 से पूछा तक भंडारे का आयोजन है। साईं 7:15 बजे 11000 दीपों से महाआरती की जाएगी। उसके पश्चात नाना प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर वितरण किया जाएगा।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने