मेरठ। संवाददाता
प्राथमिक विद्यालय रजपुरा में पांच दिवसीय समर कैंप के दूसरे दिन मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी पहुंचे। उन्होंने औषधि बाल वाटिका का उदघाटन फीता काटकर किया। साथ ही विद्यालय में समर कैंप में बच्चों के संवाद किया। उन्हें पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया।
सीडीओ शशांक चौधरी ने समर कैंप-2023 के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों सिलाई-कढ़ाई, क्राफ्ट में प्रतिभाग कर रहे बच्चों के मनोबल को बढ़ाया। समर कैंप जैसी पहल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अन्य विद्यालयों को भी इस तरह की पहल करनी चाहिए। सीडीओ ने प्रधानाध्यापिका पुष्पा यादव के द्वारा विद्यालय के समुचित विकास में बच्चों के शैक्षिक, मानसिक और शारीरिक विकास के लिए किए गए प्रयासों की प्रशंसा करते हुए और भी सार्थक कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।
प्रधााध्यापिका पुष्पा यादव ने बताया कि औषधि बाल वाटिका में औषधीय गुणों से भरपूर पौधे जैसे आंवला, अश्वगंधा, एलोवेरा, हार-सिंगार, नींबू, सतावर आदि के पौधे लगाए गए हैं। बताया कि समर कैंप पांच दिवसीय समर कैंप का समापन 19 मई को होगा। शिविर में हर रोज नई-नई गतिविधियां कराई जाए रही है। इससे जहां बच्चों का मनोरंजन हो रहा है, वहीं उन्हें अन्य गतिविधियों में शामिल होने का मौका मिल रहा है।