मेरठ: रजपुरा में समर कैंप में बच्चों ने सीखा रंगोली बनाना, मेहंदी लगाना

 



मेरठ। संवाददाता

प्राइमरी विद्यालय रजपुरा में चल रहे समर कैंप में चौथे दिन बच्चों को रंगोली बनाना, मेहंदी लगाना सिखाया। साथ ही छात्र-छात्राओं को आत्म सुरक्षा के टिप्स दिए। कैंप के दूसरे सत्र में खाद्य सुरक्षा अधिकारी वैभव शर्मा ने बच्चों को विभिन्न जानकारी दी। पूल पार्टी और डांस गतिविधि के साथ समर कैंप का आज समापन होगा।




समर कैंप में चौथे दिन ग्रामीण परिवेश के बालक-बालिकाओं को आत्मरक्षा करने के लिए प्रशिक्षण दिया और उन्हें विभिन्न जानकारियां दी। इसके अलावा मेहंदी, रंगोली क्राफ्ट इत्यादि गतिविधियां बच्चों के बीच प्रधानध्यापिका पुष्पा यादव ने कराई। गुरुवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी वैभव शर्मा द्वारा प्राथमिक विद्यालय रजपुरा में समर कैंप के पहुंचकर बच्चों के मनोबल को बढ़ाया गया। साथ ही उन्होंने विद्यालय की सार्थक पहल की प्रशंसा करते हुए अन्य विद्यालयों को इस तरह से समर कैंप आयोजित करने की अपील की।






बेसिक शिक्षा विभाग से एआरपी राजकुमार ने निपुण भारत कार्यक्रम को लेकर बच्चों को जानकारी दी। इधर, प्रधानध्यापिका पुष्पा यादव ने कहा कि व्यक्तिव निर्माण में पाठ्य सहगामी गतिविधियों का अपना ही एक विशेष महत्व होता है। अतः इन गतिविधियों की भूमिका को पठन-पाठन के साथ करवाते रहना आवश्यक है। उन्होंने आज समर कैम्प के समापन पर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा को अभिभावकों के सामने रखा। कार्यक्रम को सफल बनाने में निशा शर्मा, करुणा राणा, कविता, पूजा, अनु का विशेष सहयोग रहा।




दूसरी ओर, समर कैंप में बच्चों की माताओं व अभिभावकों ने भी प्रतिभाग किया। विद्यालय में निरक्षर से साक्षरता की और बढ़ रही महिलाओं ने भी समर कैंप में अपनी उपस्थिति दर्ज की और डांस आदि कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। बच्चों की दादी ने भी खुश होकर गाना गाया। माताएं अपने बच्चों को गतिविधियों में प्रतिभाग करते देख बहुत खुश हुई जो देखकर पता ही चल रहा है। प्रधानाध्यापिका पुष्पा यादव ने कहा कि अभिभावकों का स्कूल से जुड़ना बेहद आवश्यक हैं। इससे अभिभावकों का विश्वास स्कूल से अधिक मजबूत बनता है।




Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने