मेरठ : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया

 

मेरठ। संवाददाता

कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चे के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर गुरुवार को पुरानी पेंशन बहाली, राष्ट्रीय वेतन आयोग का गठनतथा सरकारी संस्थानों में निजीकरण बंद करने समेत अन्य मांगों को लेकर जनपद शाखा मेरठ द्वारा सर्किट हाउस से जिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकाला। कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर धरना दिया। बाद 12 सूत्री मांग पत्र प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम एसीएम को सौंपा। 

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक विपिन त्यागी, संजय राणा, राहुल भारद्वाज, प्रमोद शर्मा, सुखबीर सिंह, अमित शर्मा, विकास त्यागी, विजेंद्र सिंह, सुनीता, ज्योति चंदेल, सुरेश चौहान, पारुल, अंजना, जेपी यादव, राजकुमार, बाबूराम, महिपाल, वीरेंद्र यादव समेत काफी संख्या में कर्मचारी शामिल रहे। सर्किट हाउस से कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकलाकर और प्रदर्शन कर धरना दिया। धरने की अध्यक्षता विपिन त्यागी और संचालन संजय राणा ने किया।

कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। कहा कि पुरानी पेंशन बहाली हो। राष्ट्रीय वेतन आयोग का गठन किया जाए। सरकारी संस्थानों में निजीकरण बंद करें और आउटसोर्सिंग, संविदा वर्ग, राज्य द्वारा वित्त पोषित परिजनों में कार्यरत कर्मियों व भविष्य सुरक्षित विमीय समीकरण करने की नीति बनाने की मांग की। इसके अलावा फ्रिज महंगाई भत्ते के एरियर का भुगतान कराने, सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों के उपरांत व्यापक विसंगतियों को दूर करने की मांग की। कहा कि वेतन समिति की रिपोर्ट को प्रकाशित कर उसके पूर्ण लाभ प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को दिया जाए।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने