मेरठ : पूल पार्टी और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समर कैंप का समापन

 


मेरठ। संवाददाता

प्राइमरी विद्यालय रजपुरा में चल रहे पांच दिवसीय समर कैंप का शुक्रवार को समारोह पूर्वक समापन हो गया। बच्चों ने रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए साथ ही पूल पार्टी में खूब मस्ती की।




समापन समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका पुष्पा यादव ने की। बच्चों ने शिव तांडव एवं अन्य प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। समर कैंप के समापन मौके पर बच्चों को मिठाई का वितरण कर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हिंदुस्तान मेरठ के स्थानीय संपादक सूर्यकांत द्विवेदी रहे। उन्होंने प्राइमरी विद्यालय रजपुरा में प्रत्येक वर्ष बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए समर कैंप के जरिए आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की सराहना की और इसके लिए प्रधानाध्यापिका पुष्पा यादव को बधाई दी। ग्रामीण परिवेश के बच्चों द्वारा रंगारंग एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने के लिए सराहना की और बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान हिंदुस्तान के वरिष्ठ संवाददाता सलीम अहमद और वरिष्ठ छायाकार अनुज कौशिक चीकू भी मौजूद रहे।


 

समर कैंप में बच्चों के अभिभावकों खास तौर पर मम्मी ने भी प्रतिभागी किया। विद्यालय में निरक्षर से साक्षरता की और बढ़ रही महिलाओं ने भी समर कैंप में अपनी उपस्थिति दर्ज की और डांस आदि कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। बच्चो की दादी ने भी खुश होकर गाना गाया। समर कैंप में माताएं अपने बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग करते देख बहुत खुश हुई। प्रधानाध्यापिका पुष्पा यादव ने पार्टी अभिभावकों का स्कूल से जुड़ना बेहद आवश्यक हैं। इससे अभिभावकों का विश्वास स्कूल से अधिक मजबूत बनता है।



Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने