मेरठ : अन्नू रानी मिनी स्टेडियम का उद्घाटन, तीन गांवों में जमीन चिहिन्त, चार गांवों में निर्माण कार्य अंतिम चरण में

 



मेरठ। संवाददाता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की युवाओं और खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए जिले के प्रत्येक विकास खंड में स्टेडियम की महत्वाकाक्षी योजना के सोमवार को सरूरपुर के बहादरपुर में अन्नू रानी क्रीडा स्थल (मिनी स्टेडियम) का उद्घाटन हुआ। एक हेक्टेयर जमीन पर इसे तैयार किया गया। वक्ताओं ने कहा कि स्टेडियम की ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को तराशने और उनके विकास में अहम भूमिका होगी।



इस मौके पर सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, ब्लॉक प्रमुख सरूरपुर खुर्द ठाकुर मनोज चौहान, पूर्व विधायक जितेन्द्र सतवई, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रोहटा बिजेन्द्र सिंह, सदस्य जिला पंचायत अतुल पूनिया, तथा अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी अन्नूरानी, अन्नू रानी के पिता अमरपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी अम्बरीश शर्मा, जिला युवा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. सलोनी गर्ग, स्काउट संगठन गाईड पूनम चौधरी, स्काउट कमिश्नर सोमेन्द्र तोमर रहे। मिनी स्टेडियम का निर्माण क्षेत्र पंचायत निधि से कराया गया। संचालन मास्टर विक्रम सिंह ने किया। 



सांसद निधि से बनेगा चेजिंग एवं वॉशरूम : 

सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मिनी स्टेडियम में चैजिंग एवं वाशरूम अपनी सांसद निधि से बनवाने की घोषणा की। इस पर ग्रामीणों ने सांसद का आभार जताया। मिनी स्टेडियम में फिलहाल रनिंग ट्रेक, वॉलीबाल कोर्ट, क्रिकेट पिच, चीन अप बार आदि से लैस है। अन्तराष्ट्रीय भाला फेंक खिलाड़ी अन्नुरानी के पिता एवं ग्रामवासियों का उक्त स्टेडियम के निर्माण में विशेष योगदान रहा हैं।

सरूरपुर ब्लाक के 26 में से 17 गांवों में है खेल मैदान : 

विकास खंड सरूरपुर में मुख्यमंत्री की महत्वाकाक्षी योजनाओं के तहत 26 में से 17 ग्राम पंचायतो में खेल मैदान है। जिनमें डहार, ईकडी, भूनी, मेहरमी गणेशपुर, भलसौना, कक्केपुर, पंचली बजुर्ग रतौली कालन्द, छुर दबथुआ, सरूरपुर खुर्द, बदरूददीनगर, नानू  शामिल है। तीन गांवों मुल्हैडा, गोटका, कालन्दी में खेल मैदान हेतु भूमि चिन्हित कर ली गई है। जिनमें जल्द निर्माण कार्य प्रारम्भ होगा। इसके अतिरिक्त विकास खंड मवाना में ग्राम खालिदपुर, दौराला में दौराला चौहान, ब्लाक मेरठ में गांव चांदसारा, परीक्षितगढ में चितवाना शेरपुर में भी ग्रामीण स्टेडियम का कार्य अंतिण चरण में है। जिला युवा एवं खेलकूद अधिकारी डॉ. सलोनी गर्ग ने बताया कि कार्य पूरा होते ही इन मिनी स्टेडियमों का भी उद्घाटन कराया जाएगा।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने