मेरठ। संवाददाता
बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं ने मृतक यात्रियों की मृत्यु पर शोक जताया। कैंडल जलाकर मृतकों को श्रद्घांजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा को शांति की कामना की।
समाजवादी पार्टी के नेता नुकुल गुर्जर व शेरा जाट के नेतृत्व में उड़ीसा के बालासोर में दर्दनाक रेल हादसे पर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के गेट पर मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखा और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कहा कि बालासोर में तीन ट्रेनों के आपस में टकराने से भीषण हादसा हुआ है। जिसमें अभी तक 288 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 900 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
किसान नेता शेरा जाट ने मांग की है कि प्रत्येक मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा, गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को दस लाख रुपये की आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की। सामान्य घायल व्यक्ति को एक लाख रुपए मुआवजा देना चाहिए। कहा कि रेलमंत्री को हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए। कैंडल मार्च में अरुण पाल, शिवम भड़ाना, प्रशांत डागर, विनय गुर्जर, अक्षय यादव, विशाल ठाकुर, साहिल, शुभम पाल रहे।
दूसरी ओर, पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा गढ़ रोड स्थित सात फेरे रेस्टोरेंट पर मोमबत्तियां जलाकर उड़ीसा बालासोर रेल हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान क्लब निदेशक आयुष गोयल, पीयूष गोयल, विपुल सिंघल, प्रमोद केला, अशोक माहेश्वरी, विवेक गुप्ता, सुभाष, संजीव, जतिन, अजय त्यागी, अमित रहे।
इधर, समाजवादी पार्टी जेल रोड पर मासिक मीटिंग ट्रेन हादसे को लेकर स्थगित कर दी गई। दो मिनट का मौन रखकर ट्रेन हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह, विधायक अतुल प्रधान, महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी, संगीता राहुल, सपा नेता मोहम्मद चांद, शरीफ मेवाती रहे। दूसरी ओर, भाजपा अल्पसंख्यक नेता खलील खान ने बालासोर ट्रेन हादसे पर अफसोस जताया। इधर, कांग्रेस नेता पंडित नवनीत नागर, खेमचंद पहलवान, नईम राणा, युगांश राणा, सैय्यद आमिर रजा, गौरव भाटी ने भी बालासोर ट्रेन हादसे में मृतकों के प्रति शोक जताया। साथ ही केंद्र सरकार से मांग की है कि मृतकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी दी जाए। साथ ही घायलों का बेहतर उपचार कराने तथा आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की। इधर, व्यापारिक संगठनों के मनोज अग्रवाल, विनेश जैन, अभि सिंघल, अकरम गाजी ने भी बालासोर ट्रेन हादसे में मृतकों के प्रति शोक जताया।



