पटना/लखनऊ : 5.34 करोड़ रुपए की लूट का खुलासा, यूपी पुलिस की मदद से लखनऊ से से किया गैंग को गिरफ्तार





पटना/लखनऊ । अमन सिंह

फाइनेंस कंपनी IIFL से 5.34 करोड़ रुपए का करीब 9 किलो सोना और 9.85 लाख रुपए हथियार के बल पर लूटे जाने के मामले में अब पटना पुलिस के हाथ सफलता लगी है। राजधानी में दिनदहाड़े हथियार के बल पर सोना और कैश लूट कांड की वारदात को अंजाम दिए जाने के 13 महीने बाद पहली गिरफ्तारी हुई है।

पटना पुलिस की टीम ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले कुख्यात अपराधी रवि राय उर्फ दीपू राय को गिरफ्तार किया है। ये मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ का रहने वाला है। इसे गिरफ्तार लखनऊ में अंसल थाना के तहत इन्क्लेव सेवई अपार्टमेंट के ब्लॉक ई-2 के फ्लैट नंबर 107 से गिरफ्तार किया गया है।


मऊ पुलिस के इनपुट पर गई थी टीम

फाइनेंस कंपनी IIFL का ब्रांच पटना में गर्दनीबाग थाना के तहत अनीसाबाद इलाके में है। 3 जून 2022 को हथियार से लैश 4 नकाबपोश अपराधी ब्रांच के अंदर पहुंचे थे। पिस्टल का डर दिखाकर अपराधियों ने सोना और कैश लूट लिया था। इसके बाद वहां से फरार हो गए थे। इन अपराधियों की पहचान करने में पुलिस को कई दिनों का वक्त लगा था। वारदात स्थल से लेकर आरा जाने के रास्ते तक में लगे CCTV कैमरों को पुलिस ने खंगाला था।

अलग से CID की टीम को भी अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगाया गया था। लंबे वक्त के बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मऊ और गोरखपुर के रहने वाले अपराधियों के इस गैंग की पहचान तो कर ली थी, मगर गिरफ्तार नहीं कर पाई। क्योंकि, अपराधी लगातार अपना ठिकाना बदल रहे थे। इसी क्रम में पटना पुलिस को मऊ जिले की पुलिस से स्पेशल इनपुट मिली। जिसके बाद पटना से गर्दनीबाग के थानेदार रंजीत कुमार रजक और उनकी टीम गई। इसके बाद ही अपराधी रवि राय को पकड़ा गया।


रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ

मंगलवार को सिटी एसपी वेस्ट राजेश कुमार ने बताया कि लूटे गए सोना और कैश का क्या हुआ? गैंग में शामिल बाकी के इसके साथी कहां हैं? इस बारे में अभी कुछ भी जानकारी हासिल नहीं हुई है। सोमवार की सुबह रवि राय को गिरफ्तार किया गया और इसे पटना लाया गया। फिलहाल इसे जेल भेजा जा रहा है। पूछताछ के लिए इसे पुलिस रिमांड पर लेगी। तब कई सवाल इससे पूछे जाएंगे। इसके दूसरे साथी पंकज की भी पहचान हो गई है। बाकी दो की पहचान अभी भी बाकी है।


मात्र 4 अपराधियों का यह गैंग है

 इस गैंग ने 2021 में बिहार के गया में भी सोना लूटा था। पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में भी रवि राय और उसके साथियों ने सोना लूट कांड को अंजाम दे रखा है। इसके उपर अलग-अलग राज्यों में सोना लूटकांड के 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं। दूसरे राज्यों की पुलिस को भी इसकी तलाश थी। वारदात को अंजाम देने के ही मोडस से अपराधियों के इस गैंग का पता चल पाया था। लूट के रुपयों को इसने अलग-अलग जगहों पर इन्वेस्ट कर रखा है।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने