मेयठ।.संवाददाता
औघड़नाथ मंदिर पर अग्रवाल और गुप्ता परिवार द्वारा शुक्रवार को भंडारे का आयोजन किया गया। यहां पर कांवड़ियों को प्रसाद वितरित किया और शिविर में उनकी सेवा भी की गई।
युवा उद्यमी अमन अग्रवाल ने बताया कि 40 वर्षों से कांवड़ शिविर का भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। आज भंडारे का शुभारंभ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने किया।
शिविर में संजीव किशोर गुप्ता, जयप्रकाश अग्रवाल जेपी ग्रुप चेयरमैन, अमन अग्रवाल , अपार अग्रवाल, तुषार गुप्ता, पुलकित, अनय, अन्य ,नेहा अग्रवाल, इति प्रिंसी ,आरूष ,सबर आदि लोग मौजूद रहे।