मेरठ : मेडिकल कॉलेज मेरठ में मनाया गया वर्ल्ड हेपिटाइटिस डे

 




मेरठ । संवाददाता

मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डॉ. वीडी पाण्डेय ने बताया कि शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज मेरठ के मेडिसन विभाग द्वारा वर्ल्ड हेपिटाइटिस डे का आयोजन किया गया।



कार्यक्रम की अध्यक्षता मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अखिलेश मोहन सीएमओ रहे। सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएस लाल भी रहे। आचार्य मेडिसिन विभाग  एवं नोडल अधिकारी मॉडल ट्रीटमेंट सेंटर मेरठ मेडिकल कॉलेज मेरठ डॉ. अरविंद कुमार के मॉडल ट्रीटमेंट द्वारा अब तक लगभग 5000 के करीब जो मरीज पूरी तरीके से स्वस्थ हो चुके हैं। काला पीलिया से ग्रसित मरीजों में से कुछ मरीजों को बुलाकर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।



 इस अवसर पर हेपेटाइटिस से संबंधित एक कार्यशाला भी आयोजित की गई। जिसके मुख्य वक्ता के रूप में विभागाध्यक्ष मेडिसन विभाग डॉ. आभा गुप्ता, माइक्रोबायोलॉजी विभाग विभागाध्यक्ष डॉ. अमित गर्ग भी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने कहा कि मेडिकल कालेज मेरठ में काला पीलिया ( हेपेटाइटिस सी) की जांच एवं इलाज मेडिकल कालेज में उपलब्ध है। आम जन मेडिसिन विभाग में सलाह लेकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं।



मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अखिलेश मोहान ने कहा कि हेपेटाइटिस से ग्रसित मरीजों का इलाज जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज दोनों में उपलब्ध है। अपील की कि यदि हेपेटाइटिस का कोई भी लक्षण दिखाई दे तो तुरंत जिला अस्पताल अथवा मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह लें। लापरवाही ना करें। दोनों ही अस्पतालों में हेपेटाइटिस की जांच एवं इलाज उपलब्ध हैं। डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया की मेरठ मेडिकल कॉलेज का मॉडल ट्रीटमेंट सेंटर हमारे प्रदेश का सबसे उच्च स्तरीय ट्रीटमेंट सेंटर है। जहां पर मरीजों को बेहतर इलाज मिलता है। उन्होने मेडिकल कॉलेज के सभी स्टाफ की गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रशंसा भी की। इस अवसर पर डॉक्टर संध्या गौतम, डा कृष्ण गोपाल, डॉक्टर श्वेता शर्मा, डॉक्टर सरिता वर्मा, डॉक्टर नवरतन गुप्ता, डॉ विजय कुमार सोनी, डॉक्टर अरुण नागतीलक, मेडिसन विभाग के रेजिडेंट डॉक्टर, एम बी बी एस तथा नर्सिंग के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।



Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने