मेरठ : श्री औघड़नाथ मंदिर में दो अगस्त शिव महापुराण कथा होगी

 


मेरठ। संवाददाता

मेरठ कैंट स्थित बाबा श्री औघड़नाथ मंदिर में दो अगस्त से आठ अगस्त तक शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा। इस धार्मिक कार्यक्रम के आयोजक शम्मी सपरा, शोभा एवं परमानंद सपरा है। सोमवार को शिव महापुराण कथा की तैयारियों को लेकर उन्होंने जानकारी दी। 

पत्रकारों को जानकारी देते हुए शिव महापुराण कथा के आयोजक शम्मी सपरा, शोभा एवं परमानंद सपरा ने बताया कि कथा व्यास आचार्य संतोष दास महाराज है, जिनके द्वारा कथावाचन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिवपुराण कथा का आरंभ कलश यात्रा के साथ किया जाएगा, जो बुधवार दो अगस्त को सुबह साढ़े आठ बजे औघड़नाथ मंदिर से ही प्रारंभ होगी।

उन्होंने बताया कि चार अगस्त को शिव विवाह, पांच अगस्त को गणेश उत्सव एवं नौ अगस्त को पूर्णाहूति सुबह नौ बजे एवं दोपहर को भंडारा किया जाएगा। बताया कि कथा दो अगस्त से आठ अगस्त तक दोपहर 3.30 बजे प्रभु इच्छा तक चलेगी। शिव महापुराण कथा के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई है।

पत्रकारों के साथ वार्ता में धार्मिक कार्यक्रम आयोजन शम्मी सपरा ने बताया कि सावन मास के बाद आने वाला आदि मास जो तीन साल में एक बार आता है, ऐसे में शिव महापुराण कथा सुनने से पाप का क्षय होता है और मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसके लिए इस शिव महापुराण कथा का आयोजन औघड़नाथ मंदिर में कराया जा रहा है। कथावाचक आचार्य संतोष दास कथा कहेगें। कथा से पूर्व दो अगस्त को मंदिर के पास से कलश यात्रा निकाली जाएगी जो मंदिर के गरुड द्वार से मंदिर के अंदर प्रवेश करेगी। कथा में शिव बारात, गणेश उत्सव, और कथा सम्पन्न होने पर पूर्णाहूति के बाद भंडारा कर प्रसाद का वितरण किया जाएगा। वार्ता में शम्मी सपना, शोभा सपरा और शिवा सपरा मौजूद रहे।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने