मेरठ : दूरसंचार महोत्सव : सर्वश्रेष्ठ वीडियो और 'अनुभव' पर मिलेगा इनाम

 




मेरठ। संवाददाता

दूरसंचार विभाग इंटरनेट की परिवर्तनकारी भूमिका को अपनाने के लिए भारत इंटरनेट उत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) ने अनुभव पोर्टल लॉन्च किया है। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी स्वेच्छा से 5000 शब्दों का लेख, सुझाव और अपने अनुभव बता सकते है। सर्वश्रेष्ठ लेख को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। दूसरी ओर, इंटरनेट ने कैसे उनके जीवन को बदल दिया है विषय पर प्रतिभागी दो मिनट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में साझा करें और सुलभ लिंक पर अपलोड़ करें। सर्वश्रेष्ठ वीडियो को 15 हजार के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

बुधवार को नियंत्रक संचार लेखा उत्तर प्रदेश पश्चिम दफ्तर में नियंत्रक संचार लेखा निर्दोष कुमार यादव ने पत्रकारों के साथ बातचीत में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने अनुभव नामक एक ऑनलाइन मंच लॉन्च किया है। इसके माध्यम से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को उनकी सेवा अवधि के दौरान की गई महत्वपूर्ण उपलब्धियों को प्रदर्शन करने का एक माध्यम है। साथ ही वह इसके जरिए विभिन्न सरकारी नीतियों की प्रभावशीलता को बढ़ाने में उनके योगदान से संबंधित जानकारी भी दे सकते है। कहा कि सरकार द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा लेख प्रस्तुत करने के प्रोत्साहन के लिए, चयनित उत्कृष्ट लेखों को वार्षिक पुरस्कार देने की योजना शुरू की है। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी स्वेच्छा से पांच हजार शब्दों तक का एक लेख पोर्टल पर उचित कागजात प्रस्तुत कर सकेंगे। सर्वश्रेष्ठ लेख, सुझाव आदि को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि भारत इंटरनेट उत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने इसके तहत लोगों से प्रतियोगिता का हिस्सा बनने की अपील की है। उन्होंने बताया कि इंटरनेट ने कैसे जीवन को बदल दिया है पर दो मिनट की अवधि के अपने वीडियो #BharatInternetUtsav के साथ किसी भी सोशल मीडिया पर साझा करें या सुलभ लिंक के साथ ड्राइव में अपलोड़ करें और लिकं को mygov पर at htpps:innovateindia.mygov.ih/bharat-internet-utsav/. सर्वश्रेष्ठ वीडियो तो 15 हजार रुपये तक के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता mygov पर 21 अगस्त तक आयोजित की गई है।


 सुशासन और प्रशासनिक सुधारों का आधारशिला बनेगा पोर्टल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) की ओर से लॉन्च किे गए अनुभव पोर्टल पर सेवानिवृत्त लोगों द्वारा नोट छोड़ने की यह संस्कृति भविष्य में सुशासन और प्रशासनिक सुधारों का आधारशिला बनेगी। अनुभव पोर्टल भारत सरकार के लिए सेवानिवृत्त होने वाले सरकारी कर्मचारियों को एक मंच प्रदान करता है।

निर्दोष कुमार यादव, नियंत्रक संचार लेखा पश्चिमी यूपी परिमंडल

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने