पटना । अमन सिंह
आवास बोर्ड के जमीन पर अवैध रूप से मकान बनाने के मामले में राजीव नगर थाने की पुलिस ने एक युवक संजीव दास को गिरफ्तार किया है। राजीव नगर थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि आवास बोर्ड के जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। पुलिस ने मौके पहुँचकर देव दरबार मैरेज हॉल के पास संजीव दास को निर्माण करते समय गिरफ्तार कर लिया।
![]() |
| गिरफ्तार आरोपी संजीव दास |
इस तरह के मामलों में अब तक हो चुकी है दर्जनों गिरफ्तारी
गिरफ्तार युवक के पास कुदाल समेत अन्य सामान की बरामदगी की है। वहीं आवास बोर्ड के अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि हाईकोर्ट की ओर जारी किए गए निर्देश के बाद आवास बोर्ड के जमीन पर अवैध निर्माण कराते हुए अब तक दर्जनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। बावजूद इसके अवैध निर्माण किया जा रहा है।
![]() |
| निर्माणधीन आवास |
हालांकि आवास बोर्ड के अधिकारी अवैध निर्माण करने वालों पर नजर बनाए हुए है। थानों को निर्देशित भी किया हुआ है कि किसी तरह के अवैध निर्माण होने पर करवाई कर जेल भेजा जाए।


